Diwali पर मिलेगा शुभ फल! बस लक्ष्मी- गणेश की मूर्ति खरीदते हुए रखें इन बातों का ध्यान
punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2023 - 06:36 PM (IST)
हिंदू धर्म में दिवाली के त्योहार का बहुत महत्व होता है। इस दिन लोग अपने घरों को दीपक से रोशन करते हैं। मान्यता है कि इस दिन प्रभु श्रीराम अपना 14 साल का वनवास काट कर लौटे थे और उसी की खुशी में ये त्योहार मनाया जाता है और घर में नए- नए पकवान बनाए जाते हैं और मां लक्ष्मी- गणेश जी की पूजा की जाती है। कहते हैं लक्ष्मी-गणेश के पूजन से घर में सुख- समृद्धि आती है और धन की वर्षा भी होती है। लेकिन अगर आप चाहते हैं कि घर में बरकत हो, तो लक्ष्मी मां और गणेश भगवान की मूर्ति खरीदते हुए रखें इन बातों का ध्यान.....
दिवाली पर लक्ष्मी- गणेश खरीदते हुए रखें इन बातों का ध्यान
- ज्योतिष एक्सपर्ट्स की मानें तो दिवाली के दिन गणेश जी की नई मूर्ति खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि गणेश भगवान की मूर्ति में उनकी सूंड बाई ओर हो की दाईं ओर।
- गणेश जी की नई मूर्ति खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें की उनकी सवारी मूषक और मिठाई मोदक भी साथ में जरूर हो।
-वहीं मां लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते पर इस बात का ध्यान रखें कि वो उल्लू पर न सवार हों।
-इस बात का ध्यान रखें कि मां लक्ष्मी प्रतीमा में खड़ी अवस्था में न हो। वो उनके जाने का प्रतीक माना जाता है।
-ज्योतिष एक्सपर्ट्स कहते हैं कि मां लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति आपको घर लानी चाहिए, जिसमें वो कमल पर विराजमान हों। ऐसे मूर्ति सबसे शुभ मानी जाती है।
- वहीं कभी भी मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की जुड़ी मूर्ति ना लें। दोनों मूर्तियां अलग- अलग लेना बेहतर होता है।