जेल में बंद अर्नब गोस्वामी के सपोर्ट में आई कंगना रनौत, बोलीं- सबसे भ्रष्ट समाज है
punjabkesari.in Tuesday, Nov 10, 2020 - 01:24 PM (IST)
बाॅलीवुड की बेबाक क्वीन कंगना रनौत के बयान हमेशा चर्चा में रहते हैं। मुद्दा बॉलीवुड का हो या फिर राजनीति का वह कभी भी अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती है। हाल ही में कंगना ने एक बार फिर अपना बेबाक रवैया दिखाया। उन्होंने अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया है।
कंगना ने अर्नब गोस्वामी का सपोर्ट करते हुए ट्वीट कर लिखा, 'अर्नब जैसे लोग हमारी सफलता और लोकप्रियता का आनंद लेने के बजाय दुनिया के खिलाफ जाते हैं और आप सभी के लिए लड़ते हैं। अगर यह #IamIndianAndIdontSupportArnab है जो हमें वापस मिल रहा है तो याद रखें कि आप थर्ड वर्ल्ड कंट्री डिजर्व करते हैं जो सबसे भ्रष्ट समाज है।'
People like Arnab n me rather than enjoying our success and popularity we go against the world and fight for you all if this #IamIndianAndIdontSupportArnab is what we get back, remember you deserve to suffer in a third world country which is the most corrupt society in the world.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 9, 2020
एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा, 'ये सत्ताओं के ठेकेदार ग़रीबों का हक़ मार के जो बैठें हैं, बड़े विचारे हैं ये क़िस्मत के मारे हमसे पूछते हैं ये इरादे हमारे, हम को इस लड़ाई से क्या हासिल होगा तानाशाहों, एक घर बनाया था वो भी तुड़वा के बैठे हैं #WeWantArnabBack।'
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों पहले जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने पर कंगना ने निशाना साधा था। एक्ट्रेस ने जो बाइडन की तुलना आमिर खान की फिल्म गजनी से करते हुए ट्वीट कर लिखा था, 'गजनी बाइडेन के बारे में निश्चित नहीं हूं जिनका हर 5 मिनट में डाटा क्रैश हो जाता है। इतनी सारी दवाइयों के इंजेक्शन उन्हें लगाए गए हैं। वे एक वर्ष से अधिक नहीं टिक पाएंगे हैं। स्पष्ट रूप से कमला हैरिस शो को आगे चलाएंगी। जब एक महिला उठती है, तो वह हर दूसरी महिला के लिए रास्ता बनाती है। इस ऐतिहासिक दिन के लिए चीयर्स।'
Not sure about Gajni Biden who’s data crashes every 5 minutes, all the medicines they have injected in to him he won’t last more than a year, clearly Kamal Harris will run the show.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) November 8, 2020
When one woman rises, she makes the way for every woman.
Cheers to this historic day 👏👏👏 https://t.co/hpcy0YksRz