''आंदोलन का विरोध क्या किया, मुझसे अब ये काम भी छिन गया'' कंगना ने बयां किया दर्द

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 06:12 PM (IST)

इन दिनों पूरा देश कृषि कानूनों के विरोध में जारी किसान आंदोलन को लेकर 2 गुटो में बटा हुआ है। जहां कई इस अंदोलन का समर्थन कर रहे है तो वहीं कुछ जमकर विरोध भी। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत भी शुरुआत से इस मुद्दे पर अपनी राय रख रही है इस अंदोलन का विरोध कर रही है। हालांकि,अपने इन्हीं बयानों को लेकर वो अपने इनकम के सोर्स भी गवाती जा रही हैं जिसका खुलासा हाल ही में उन्होंने किया.. 

दरअसल, हाल ही में अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया था। रिहाना के इस ट्वीट को लेकर खबरें छाई हुई है कि रिहाना को किसान आंदोलन पर ट्वीट करने के लिए 18 करोड़ रुपए दिए गए थे। मगर जैसे ही कंगना को इस बात कि खबर लगी तो उन्होंने रिहाना का मजाक उड़ाते हुए कहा कि इतना कम, इतने तो मैं अपने फ्रेंड्स को गिफ्ट दे देती हूं... कितना सस्ते हैं यार ये सब हाहाहाहा। 

 

PunjabKesari

 

कगंना रनौत ने एक इंटरव्यू में कहा कि, 'पिछले एक महीने में करीब- 'करीब 12 से 15 करोड़ तक के विज्ञापन मैंने गंवा दिए। इंडस्ट्री ने तो मुझे पहले से ही बॉयकॉट किया ही हुआ है। हर दिन मेरे पास समन आ रहे हैं।'

कंगना कहना है कि मैं खुद की तारीफ नहीं करना चाहती, 'मैं गोरा बनाने वाली क्रीम का प्रचार नहीं करती, आइटम सॉन्ग्स नहीं करती, शोज, बड़े हीरो की फिल्में नहीं करती और अब मेरे ब्रांड्स ने कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल भी कर दिए हैं फिर भी आज मैं जो भी कमाती हूं उसे दान दे देती हूं।' 

बता दें कि जब किसान आंदोलन पर अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना, ग्रेटा थनबर्ग के साथ मिया खलीफा ने ट्वीट कर समर्थन दिया था तो कंगना उनके खिलाफ काफी बोली थी। कंगना रनौत का कहना है कि 'वो भारत को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।' 

PunjabKesari

कंगना ने ग्रेटा थनबर्ग का जिक्र करते हुए कहा, 'ग्रेटा थनबर्ग ने गलती से एक दस्तावेज ट्वीट कर दिया और फिर तुरंत इसे हटा दिया। ग्रेटा का इस्तेमाल किया जा रहा है। उसका ट्वीट भारत के लिए एक मास्टरस्ट्रोक है, उसे पद्मश्री मिलना चाहिए।' 

रिहाना के ट्वीट पर कंगना रनौत बोली कि, 'उसने महामारी के बारे में अभी तक बात नहीं की है, यूएस कैपिटल हिल के दंगे के बारे में बात नहीं की है, लेकिन वह एक दिन उठती है और किसानों के बारे में ट्वीट करती है। उसने कम से कम 100 करोड़ इसके लिए दिए गए होंगे, वो यह पैसा कहां से ला रहे हैं?'

PunjabKesari

बता दें कि कंगना का कहना है कि यह अंतरराष्ट्रीय साजिश है जिसे देश को बदनाम करने के लिए खेला जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static