नेपोटिज्म प्रोडक्ट कहने वाले ट्रोलर्स को दिया Jahnvi Kapoor ने जवाब, बोली - 'मेरे पास जो भी...'
punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2023 - 03:53 PM (IST)
बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार किड हैं जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं, उन्हीं में से एक हैं जाह्नवी कपूर। एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अपने 5 साल के करियर में वह कई सारी फिल्मों में काम कर चुकी हैं। जहां फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थकते तो कुछ ऐसे लोग भी हैं जो जाह्नवी कपूर की जमकर ट्रोलिंग करते हैं। एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए फैंस उन्हें नेपोटिज्म प्रोडक्ट भी कहते हैं। इस तरह की ट्रोलिंग से परेशान होकर जाह्नवी कपूर ने हाल ही में अपने दिल की बात लोगों के सामने रखी है।
'एक स्टार किड होना मेरे लिए काफी नुकसानदायक है'
एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में अपने करियर पर बात की है। जाह्नवी ने कहा कि - 'लोग समझते हैं कि स्टार किड होने से मुझे आसानी से मौके मिल जाते हैं लेकिन मैं इस कारण काफी नुकसान में भी हूं, जब मैं अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत करती हूं दूसरी तरफ मानसिक उथल पुथल से गुजर रही होती हूं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक्टिंग स्किल्स पर लोग सवाल उठाते हैं या नेपोटिज्म की बच्ची जैसे कमेंट्स करते हैं। ऐसे में मुझे बहुत ही दुख होता है।'
'मुझे सब कुछ बहुत ही आसानी से मिल गया'
आगे एक्ट्रेस ने कहा कि - 'लोग अनुमान लगाते हैं कि मुझे सब कुछ बहुत ही आसानी से मिल गया है, लेकिन मेहनत करना शुरु से ही मेरी प्राथमिकता रही है। मैं अपनी मां की विरासत को जीना चाहती हूं। यह घमंड की बात नहीं है बल्कि मेरी यह इच्छा है।'
'मेरी फिल्मों को न्यूट्रल होकर नहीं देखते लोग'
इसी इंटरव्यू में आगे जाह्नवी ने कहा कि - 'हो सकता है कि कुछ मौके मुझे आसानी से मिल गए हों, लेकिन मुझे लगता है कि इसमें मेरा ही घाटा हो रहा है, क्योंक मेरी फिल्मों को लेोग न्यूट्रल होकर देखने नहीं जाते। लोग मुझे प्रिविलेज्ड कहते हैं जो लोग मेरे हार्ड वर्क को नजर अंदाज करते हैं उन्हें मैं सिर्फ यही कहना चाहती हूं कि मैं हार्ड वर्क करती हूं। मेरे पास जो भी उसकी कीमत समझती हूं।'
इन फिल्मों में दिखेंगी जाह्ववी
जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क के साथ बॉलीवुड में डैब्यू किया था। उनकी परफॉर्मेंस हर बार पहले से बेहतर होती गई है। वहीं अगर उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वो जल्दी ही फिल्म 'मिस्टर एंड मिसेज माही' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह वरुण धवन के साथ फिल्म 'बवाल' में भी दिखेंगी।