ये है भारत का सबसे ऊंचा मंदिर, 39 साल में बनकर हुआ था तैयार

punjabkesari.in Sunday, Dec 17, 2017 - 01:21 PM (IST)

देश-विदेश में घूमने के लिए बहुत से ऐतिहासिक और प्राचीन मंदिर मौजूद है। आज हम आपको भारत के सबसे बड़े मंदिर के बारे में बताने जा रहें है। भारत हिमाचल प्रदेश में स्थित इस मंदिर को देखने के लिए हर साल टूरिस्टों की भीड़ लगी रहती है। अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर इस मंदिर को देखने के साथ-साथ आप यहां की खूबसूरत वादियों का भी लुफ्त उठा सकते है।

PunjabKesari

हिमाचल के सोलन में स्थित जटोली शिव मंदिर भारत का सबसे ऊंचा मंदिर माना गया है। इस मंदिर में आप दक्षिण-द्रविड़ शैली की खूबसूरत झलक देख सकते है। इस मंदिर को बनाने के लिए करीब 39 साल लग गए थे। सोलन से 7 कि.मीटर की दूरी पर स्थित इस मंदिर को देखने के लिए हर साल पर्यटकों का मेला लगा रहता है।

PunjabKesari

ऐसा माना जाता है कि पौराणिक समय में शिव भगवान यहां पर आकर रूके थे, जिसके कारण इस मंदिर की स्थापना की गई। यहां पर मंदिर के अंदर बनी गुफा भी देख सकते है। मंदिर का 111 फीट ऊंचा गुंबद इसकी खूबसूरती को और भी बढ़ाता है। इस मंदिर में जाने के लिए आपको 100 सीढ़ियां चढ़कर जाना जाता है।

PunjabKesari

फैशन हाे या ब्यूटी टिप, महिलाअाें से जुड़ी हर जानकारी के लिए डाउलनाेड करें NARI APP


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static