सिद्धिविनायक मंदिर तक भारत-पाक तनाव की गूंज, नारियल, फूलों की माला और प्रसाद पर लगी रोक
punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 11:11 AM (IST)

नारी डेस्क: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते देशभर में सुरक्षा अलर्ट जारी किया गया है। इसी के तहत मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक गणपति मंदिर में भी विशेष सुरक्षा उपाय लागू किए जा रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट ने फैसला लिया है कि 11 मई 2025 से श्रद्धालु मंदिर में नारियल, माला और प्रसाद नहीं चढ़ा सकेंगे।
क्यों लगाया गया ये प्रतिबंध?
यह फैसला हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसके जवाब में भारत द्वारा किए गए 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद लिए गए सुरक्षा उपायों के तहत किया गया है। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सदा सरवणकर ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है कि यह मंदिर आतंकियों की हिट लिस्ट में शामिल हो सकता है। इसलिए पुलिस और सरकार की सलाह के बाद यह अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है।
नारियल और प्रसाद पर क्यों है खतरा?
सरवणकर ने बताया कि नारियल की जांच सुरक्षा स्कैनर से ठीक तरह से नहीं हो पाती और इसमें विस्फोटक छिपाए जाने का खतरा रहता है। वहीं, प्रसाद में ज़हर मिलाए जाने की आशंका भी जताई गई है। इसलिए श्रद्धालुओं और मंदिर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है।
फूल विक्रेताओं को भी दी गई जानकारी
मंदिर के बाहर फूल और माला बेचने वालों को ट्रस्ट ने पहले से जानकारी दे दी है ताकि वे 11 मई से पहले अपना स्टॉक खत्म कर सकें। यह रोक फिलहाल अस्थायी है और स्थिति सामान्य होने पर इसे हटाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: सीमा पर बिगड़े हालात, जम्मू के 5 जिलों से लोगों की शिफ्टिंग, CM उमर अब्दुल्ला की कड़ी चेतावनी
मंदिर परिसर में सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मंदिर ट्रस्ट ने 20 सेवानिवृत्त सशस्त्र बल जवानों की नियुक्ति करने का भी फैसला किया है। ये जवान हथियारों से लैस रहेंगे और मंदिर की निगरानी में तैनात रहेंगे। इसके अलावा ट्रस्ट यह भी देख रहा है कि फूल और दूर्वा घास जैसी सामग्री भक्तों के लिए उपलब्ध कराई जा सके ताकि वे पूजा कर सकें।
श्रद्धालुओं से अपील
मंदिर ट्रस्ट ने सभी भक्तों से सहयोग की अपील की है और कहा है कि यह कदम उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। भक्तों से अनुरोध किया गया है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और मंदिर में शांति व नियमों का पालन करें।
यह अस्थायी रोक भक्तों की सुरक्षा के लिए है और हालात सामान्य होते ही इस पर पुनर्विचार किया जाएगा।