प्रेग्नेंसी में इंटरकोर्स करना सही या गलत, जानिए एक्सपर्ट की राय
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 09:35 PM (IST)

नारी डेस्कः प्रेग्नेंसी के दौरान इंटरकोर्स (यौन संबंध) को लेकर अक्सर कपल्स के मन में कई सवाल और डर होते हैं। क्या यह सुरक्षित है? कहीं बच्चे को नुकसान तो नहीं होगा? इस विषय पर विशेषज्ञों (गायनेकोलॉजिस्ट्स और सेक्सोलॉजिस्ट्स) की राय काफी स्पष्ट है: अगर प्रेग्नेंसी सामान्य (Low-risk) है, तो इंटरकोर्स करना पूरी तरह से सुरक्षित होता है। यहाँ विशेषज्ञों की राय और जरूरी बातें विस्तार से समझिए:
प्रेग्नेंसी में इंटरकोर्स कब सुरक्षित होता है?
यदि महिला की प्रेग्नेंसी सामान्य है (कोई ब्लीडिंग, प्लेसेंटा प्रीविया, गर्भपात का खतरा आदि नहीं है), तो इंटरकोर्स करना सुरक्षित होता है।
गर्भ में बच्चा एम्नियोटिक फ्लूइड और यूटेरस की मजबूत दीवारों में सुरक्षित रहता है।
सेक्स से गर्भ में पल रहे बच्चे को कोई नुकसान नहीं होता।
विशेषज्ञ कहते हैं कि संबंध बनाने से महिला को भावनात्मक संतुलन और तनाव में राहत मिल सकती है।
किन परिस्थितियों में सेक्स से बचना चाहिए?
गायनेकोलॉजिस्ट आमतौर पर इन मामलों में सेक्स से बचने की सलाह देते हैं:
प्लेसेंटा प्रीविया (जब प्लेसेंटा गर्भाशय के निचले हिस्से में होता है)
गर्भाशय ग्रीवा की कमजोरी या सर्विकल इनकॉम्पिटेंस
पहले मिसकैरेज का इतिहास
ब्लीडिंग, दर्द या लिक्विड डिसचार्ज होना
जुड़वां या अधिक बच्चे होने की स्थिति में
प्री-टर्म लेबर का खतरा
एक्सपर्ट की रायडॉ. श्वेता सिंह, गायनेकोलॉजिस्ट कहती हैं: "अगर आपकी प्रेग्नेंसी में कोई जटिलता नहीं है तो आप इंटरकोर्स कर सकते हैं। लेकिन जैसे-जैसे पेट बड़ा होता है, पोजिशन बदलना जरूरी हो सकता है ताकि महिला को असहजता न हो।"
डॉ. राकेश चौधरी, सेक्सोलॉजिस्ट के अनुसार: "सेक्स एक प्राकृतिक प्रक्रिया है और यह पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत करता है। प्रेग्नेंसी में भी यह रिश्ता जरूरी है, जब तक डॉक्टर मना न करें।"
सेक्स के फायदे प्रेग्नेंसी में
मूड बेहतर होता है
तनाव कम होता है
पार्टनर के साथ इमोशनल बॉन्ड मज़बूत होता है
ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है
ध्यान देने योग्य बातें
जब भी सेक्स के दौरान दर्द, ब्लीडिंग, क्रैम्प या असहजता हो — तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें
कोई भी पोज़िशन चुनने से पहले महिला की सुविधा को प्राथमिकता दें
सेफ सेक्स करें और साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखें