Women''s Day Special: इन आउटफिट्स से बढ़ाएं सेल्फ कॉन्फिडेंस

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 01:38 PM (IST)

महिला दिवस पर हर महिला को अपने आत्मविश्वास और खूबसूरती को सेलिब्रेट करने का मौका मिलता है। इस खास दिन पर आप अपने लुक को ग्रेसफुल, एलिगेंट और कम्फर्टेबल बनाए रख सकती हैं। यहं कुछ बेहतरीन इंडियन आउटफिट आइडियाज दिए गए हैं जो आपको इस दिन खास महसूस कराएंगे और आप खुलकर अपने वजूद काे सेलिब्रेट करने का मौका देंगे।

PunjabKesari
 साड़ी-एवरग्रीन एलिगेंस

 अगर आपएथनिक और क्लासी लुक चाहती हैं तो साड़ी से बेहतर कुछ नहीं। ऑफिस लुक के लिए कॉटन, लिनेन या सिल्क साड़ी पहनें, इसे मिनिमल ज्वेलरी और लो बन के साथ स्टाइल करें।  ग्लैमरस लुक के लिए जॉर्जेट या शिफॉन साड़ी चुनें और इसे बेल्ट, स्टेटमेंट इयररिंग्स के साथ पेयर करें। फ्यूजन लुक के लिए साड़ी को ब्लेज़र या जैकेट के साथ कैरी करें, जिससे आपको मॉडर्न टच मिलेगा।  

PunjabKesari
 इंडो-वेस्टर्न कुर्ता सेट

 अगर आप ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक का मिक्स चाहती हैं तो यह परफेक्ट चॉइस है!  अनारकली कुर्ता को स्ट्रेट पैंट या पलाज़ो के साथ पहनें।  वहीं अगर आप फ्लोर-लेंथ कुर्ता पहनने की सोच राही हैं तो इसमें ब्राइट कलर्स चूज करें, जिससे आपको एलिगेंट लुक मिलेगा।  

PunjabKesari
चिकनकारी या बंधेज सूट

 सिंपल और रॉयल लुक के लिए यह परफेक्ट है। लखनऊ चिकनकारी कुर्ता को पलाज़ो या शरारा के साथ पहनें।  बंधेज या बाटिक प्रिंटेड सूट आपको ट्रेडिशनल और फेस्टिव वाइब देगा। इसे ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी और जूती के साथ पेयर करें।  

PunjabKesari
लॉन्ग गाउन स्टाइल ड्रेस

 अगर आप ग्रेसफुल और रॉयल लुक चाहती हैं तो गाउन परफेक्ट ऑप्शन है। इस खास मौके पर फ्लेयर्ड अनारकली गाउन या अजरख प्रिंटेड एथनिक गाउन ट्राय करें, इसे बेल्ट, स्टेटमेंट नेकलेस और हील्स के साथ स्टाइल करें। ब्राइट कलर्स (रॉयल ब्लू, मरून, पर्पल) आपके लुक को निखारेंगे।  

PunjabKesari

 फ्यूजन लुक-ब्लेज़र के साथ एथनिक ट्विस्ट

 अगर आप ट्रेडिशनल और प्रोफेशनल लुक को मिक्स करना चाहती हैं, तो साड़ी को बेल्ट और ब्लेज़र के साथ पहनें।  लॉन्ग कुर्ता और स्ट्रेट ट्राउज़र्स को जैकेट के साथ स्टाइल करें। स्टड इयररिंग्स और मेटैलिक एक्सेसरीज़ के साथ इसे मॉडर्न लुक दें।  

PunjabKesari
 कंटेम्पररी शरारा सेट

 अगर आप थोड़ा ग्लैमरस और ट्रेंडी लुक चाहती हैं तो चिकनकारी या गोटा-पट्टी वर्क वाले शरारा सेट चुनें। इसे पोटली बैग और झुमकों के साथ पेयर करें। अगर आप ज्यादा स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो शरारा के साथ जैकेट स्टाइल कुर्ता पहनें।

PunjabKesari
अतिरिक्त फैशन टिप्स

कलर सेलेक्शन: पर्पल (Women’s Day का ऑफिशियल कलर), मरून, रॉयल ब्लू और पेस्टल शेड्स पहनें।  
ज्वेलरी:ऑक्सीडाइज्ड, पर्ल या स्टेटमेंट ज्वेलरी से लुक को एन्हांस करें।  
फुटवियर: हील्स, ब्लॉक सैंडल्स या ट्रेडिशनल जूती पहनें।  
हेयरस्टाइल: लो बन, ब्रेडेड हेयरस्टाइल या सॉफ्ट कर्ल्स से लुक कम्पलीट करें।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static