तेजी से बढेंगे बच्चे के बाल, बस करें ये काम

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2017 - 04:13 PM (IST)

पंजाब केसरी(पेरेटिंग)- बच्चों की केयर करना आसान काम नहीं है। जितना ध्यान इनकी सेहत का करना पडता हैं उतनी ही केयर बच्चे के बालों की भी करनी जरूरी है। कुछ नवजात बच्चों के बाल जन्म से ही कम होते हैं। आप बच्चे के बालों को खूब घना, मजबूत और स्वस्थ बना सकते हैं। 


1. बालों की मालिश 
बच्चे के बालों का रोजाना मालिश करें। तेल बच्चे को पोषण देने के लिए बहुत जरूरी है। आप सरसों या बादाम का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा देसी घी से बालों की मसाज करें। 

2. बच्चे की डाइट
डाइट भी बच्चे के बालों का विकास करने में लाभकारी है। आप बच्चे को फलों का जूस,हरी सब्जियों का सूप,दही और भिगो कर रखे हुए बादाम पीसकर खाने के लिए जरूर दें। 

3. शैम्पू
बच्चे के बालों पर रोजाना शैंपू का इस्तेमाल न करें। इससे बाल झड़ने लगते हैं। शैंपू तभी लगाएं जब बच्चे के बालों की तेल से मसाज की हो। 

4. जिलेटिन 
जिलेटिन बच्चे को बालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। जिलेटिन को ठंड़े पानी में भिगोकर इसमें 1 चम्मच शहद और एप्पल साइडर विनेगर डालकर अच्छे से मिला लें। इससे बालों की मालिश करें और शैंपू से बालों को धो दें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static