जायज मांग या लालच? महिला ने कम सैलरी बोलकर ठुकराया 8 LPA वाला इंजीनियर तो इंटरनेट पर छिड़ी बहस
punjabkesari.in Friday, Apr 05, 2024 - 04:38 PM (IST)
एक समय था जब महिलाओं को बस एक प्यार करने वाला पति चाहिए होता था। पैसे और सैलारी पर वो इतना ध्यान नहीं देती है। लेकिन अब समय बदल गया है और महिलाएं महत्वकांशी हो गईं है। शादी को लेकर वो बहुत प्रैक्टिल हो गई है। दिल जुड़े न जुड़े होने वाले पतिदेव का बैंक- बैंलस अंबानी से कम नहीं होना चाहिए। इसका उदाहरण हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए देखने को मिला है। एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए एक हैरान करने वाला वाक्य शेयर किया है। उन्होंने एक लंबा- चौड़ा पोस्ट लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि उनका एक दोस्त जो पेश से इंजीनियर है, उसे महिला ने रिजेक्ट कर दिया क्योंकि उन्हें लगा लड़के की सैलरी कम है। आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा माजरा...
लड़की को चाहिए 25 एलपीए पैकेज वाला दूल्हा
एक्स (Twitter) यूजर ने बताया कि वो लड़की ने खुद पिछले साल अपनी नौकरी छोड़ दी थी क्योंकि वह थका हुआ महसूस कर रही थी, और अब वह कुछ भी नहीं कर रही है। इसी थ्रेड पर एक ट्वीट में उन्होंने कहा, "मना करने का कारण यह है कि लड़के का सैलरी पैकेज 8 एलपीए है, और लड़की को कम से कम 25 एलपीए पैकेज की चाहता है।" ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है। अब तक इस पोस्ट को 7 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। ट्वीट को अब तक 4 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। लोगों ने पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए तरह-तरह के कमेंट किए।
One of my engineer friend who is earning 8LPA and it's been only two years of his job and belongs to a well to do baniya family got rejected for arranged marriage by a girl who left her job last year because she felt exhausted and not she's not doing anything now...reason for
— IMG🩺 (@peacehipeace) April 3, 2024
यूजर्स ने दिए Mixed Reaction
एक यूजर्स ने कहा "ठीक है। उम्मीदें रखने में क्या बुराई है? साथ ही, यह लड़के के लिए एक जीत है, क्योंकि वह शादी से पहले अपनी अपेक्षाओं को स्पष्ट रूप से प्रकट करती है। अब, वह अगले 2-4 सालों में 25 एलपीए बनाने की राह पर होगा (उम्मीद है) और एक अलग लड़की से शादी करेगा जो उससे 5 एलपीए बनाने की उम्मीद करती है।'
“अगर उन्हें मेट्रो शहर में रहना है तो 8 एलपीए बहुत कम है। कम से कम 15 एलपीए अनिवार्य है,'' दूसरे ने व्यक्त किया। वहीं एक दूसरे यूजर ने चुटकी ली, 'अब पता चला दहेज मांगना कैसा लगता है?'
वहीं एक यूजर ने लड़के का स्पोर्ट करते हुए कहा,- 'ये तो गलत है, पर चलो तुम उसका स्पोर्ट कर रहे हो'।
ऐसे ही कई सारे mixed reaction से ट्वीटर भरा पड़ा है। ये तो एक बहस वाला मुद्दा बन गया है। आपके हिसाब से लड़की की मांग सही थी और वो ज्यादा ही उम्मीदें पाल रही थी।