पैसे की करनी है बचत तो घर पर खुद ही बना लें बढ़िया-सा फांउडेशन
punjabkesari.in Wednesday, Oct 28, 2020 - 04:30 PM (IST)
मेकअप का पहला स्टेप फाउंडेशन होता है। इसके इस्तेमाल से स्किन पर पड़े दाग-धब्बे दूर हो चेहरा एकदम साफ और मुलायम नजर आता है। साथ ही मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। वैसे तो बाजार से अलग-अलग स्किन टाइप व स्किन टोन के हिसाब से फाउंडेशन मिल जाती है। मगर कैमिकल्स से भरी होेने के चलते यह स्किन पर रिएक्ट कर देती है। खासतौर पर सेंसिटिव स्किन वाली लड़कियों को तो ऐसी फाउंडेशन बिल्कुल भी यूज नहीं करनी चाहिए। मगर कहीं आपको फाउंडेशन लगा ना पसंद है तो आप इसे घर पर बड़ी आसानी से बना सकती है। सभी चीजें नेचुरल होने से ये आपकी स्किन को कोई नुकसान पहुंचाने की जगह सुंदर व हैल्दी बनाने में मदद करेगा।
तो आइए जानते हैं होममेड फाउंडेशन बनाने का तरीका...
सामग्री:
मकई का आटा (कॉर्न फ्लोर)-1/2 चम्मच
मॉइस्चराइज़र- 3 चम्मच
हल्दी- चुटकीभर
जायफल पाउडर- 1/2 चम्मच
कोको पाउडर-1/4 चम्मच
- अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप इसमें 2 बूंद एसेंशियल ऑयल की मिला सकते हैं।
- कोको पाउडर को आप अपनी स्किन टोन के हिसाब के कम या ज्यादा ले सकती है।
विधि
1. सबसे पहले एक कंटेनर मॉइस्चराइज़र डालें।
2. इसमें मकई का आटा मिलाएं।
3. अब इसमें जायफल, कोको पाउडर और हल्दी को डालकर अच्छे से मिलाएं।
4. अंत में एसेंशियल ऑयल मिलाएं।
5. लीजिए आपकी होममेड फाउंडेशन बन कर तैयार है।
6. इसे एयर टाइट कंटेनर में भर कर। फ्रिज या किसी सूखी व ठंडी जगह पर रखें।
लगाने का तरीका...
- किसी भी फंक्शन या पार्टी में जाने से पहले चेहरे को माइल्ड फेशवॉश या सोप के साथ धोएं।
- उसके बाद फाउंडेशन की कुछ बूंदे चेहरे पर लगा कर हल्के हाथों से थपथपाते हुए फैलाएं।
- फिऱ हमेशा की तरह अपना मेकअप करें।
तो चलिए जानते हैं होममेड फाउंडेशन के फायदों के बारे में...
- मॉइस्चराइज़र आपकी त्वचा का रूखापन दूर हो उसमें लंबे समय तक नमी बनी रहेगी। साथ ही स्किन को गहराई से पोषित करेगा।
- कोको पाउडर आपके स्किन टोन को निखारेगा।
- जायफल आपकी स्किन को साफ कर पिंपल्स, दाग-धब्बे दूर करने में मदद करेगा। साथ ही बढती उम्र का असर कम करते हुए स्किन को जवां बनाएं रखेगा।