जल्द शादी के लिए महाशिवरात्रि की रात करें ये छोटा सा उपाय, हर अड़चन हो जाएगी दूर
punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 06:53 PM (IST)
नारी डेस्क: शिव भक्तों के लिए फरवरी का महीना काफी अहम होता है, क्योंकि इसी महीने महाशिवरात्रि का पावन त्यौहार जो मनाया जाता है। फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि मनाई जाती है। महा शिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। वहीं जिन लोगों के विवाह में देरी हो रही है वह इस पावन पर्व पर एक खास उपाय कर सकते हैं जो सभी बाधाओं को दूर कर सकते हैं।

कब है महाशिवरात्रि ?
पंचांग के अनुसार जिस फाल्गुन मास के कृष्णपक्ष की चतुर्दशी तिथि पर महाशिवरात्रि का पर्व पड़ता है, वह इस साल 15 फरवरी 2026 की शाम को 05:04 बजे से प्रारंभ होकर 16 फरवरी 2026 को 05:34 बजे समाप्त होगी। इस तरह महाशिवरात्रि का पावन पर्व 15 फरवरी 2026 को मनाया जाएगा
शिवलिंग पर विशेष अभिषेक
महाशिवरात्रि की रात को शिवलिंग पर केसर मिला हुआ दूध अर्पित करें। केसर शुक्र और गुरु दोनों ग्रहों को मजबूत करता है, जो विवाह के कारक माने जाते हैं। इसके बाद शिवलिंग पर सफेद फूल और बेलपत्र अर्पित करें। हर बेलपत्र रखते समय “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जाप करें। मान्यता है कि इससे विवाह में आ रही अड़चनें दूर होती हैं
पार्वती-शिव का पूजन (खासकर कन्याओं के लिए)
इस दिन शिव-पार्वती की संयुक्त पूजा करें। माता पार्वती को सोलह श्रृंगार की वस्तुएं चढ़ाएं और मन में योग्य जीवनसाथी की प्रार्थना करें इसे कन्या विवाह योग के लिए विशेष फलदायी माना जाता है। शिवरात्रि के दिन या अगले दिन सफेद कपड़े, चावल, दूध या मिठाई का दान करें। दान करते समय मन में विवाह सुख की कामना रखें

व्रत और सात्विकता
अगर संभव हो तो इस दिन शिवरात्रि का व्रत रखें। दिनभर सात्विक भोजन करें, क्रोध और नकारात्मक विचारों से दूर रहें। ब्रह्मचर्य और शुद्ध आचरण का पालन करें। ध्यान रखें ये उपाय आस्था से जुड़े हैं, इन्हें अंधविश्वास न मानें। साथ ही व्यावहारिक प्रयास जैसे सही बातचीत, परिवार की सहमति और धैर्यभी उतने ही ज़रूरी हैं। महाशिवरात्रि की रात किए गए ये उपाय मन की उलझन, नकारात्मकता और बाधाओं को दूर कर सकारात्मक ऊर्जा देते हैं। सच्चे मन और विश्वास से की गई प्रार्थना का फल अवश्य मिलता है।

