घर पर आसानी से बनाएं Hair Gel, बाल दिखेंगे सिल्की व शाइनी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 04:07 PM (IST)

कई लड़कियों के बाल शैंपू के बाद फूले व बहुत ही ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में रूखे व बेजान बाल देखने में तो गंदे लगते ही है। साथ ही ऐसे बालों से कोई अच्छा हेयर स्टाइल भी नहीं बन पाता है। असल में, ऐसे बालों को सेट करने के लिए हेयर जेल की जरूरत होती है। अगर आप भी अपने रूखे, बेजान बालों से परेशान है तो आइए आज हम आपको होममेड हेयर जेल बनाना व इस्तेमाल करने का तरीका बताते हैं। इसे इस्तेमाल करके सिर्फ 5 मिनट में ही आप बालों से जुड़ी समस्याओं से छुटकारा पा सकती है। 

हेयर जेल बनाने की आवश्यक सामग्री-

गुलाब जल- 4 बड़े चम्मच
एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच
विटामिन E कैप्सूल- 1 
स्प्रे बॉटल - 1

PunjabKesari

हेयर जेल बनाने की विधि-

- इसके लिए एक बाउल में सभी चीजों डालकर मिलाएं। 
- अगर आपको जेल ज्यादा गाढ़ा लगे तो इसमें जरूरत अनुसार पानी डालें। 
- फिर इसे स्प्रे बॉटल में भर लें। 
- आपका हेयर जेल बनकर तैयार है। इसे आप आसानी से 10-15 दिनों तक इस्तेमाल कर सकती है। 

टिप- अगर विटामिन ई कैप्सूल की जगह पर बादाम का तेल यूज कर सकती है। 

PunjabKesari

ऐसे करें इस्तेमाल-

- इसे आधे गीले बालों पर लगाएं। बेहतर होगा कि आप शैंपू के बाद आधे सुखे बालों पर इसे लगाएं। 
- इसे बालों की लेंथ पर स्प्रे करें। 
- बाद में हल्के हाथों से इसे पूरे बालों पर फैलाएं। 

टिप- इससे सूखे व बेजान बालों को नमी मिलेगी। ऐसे में इसे स्कैल्प की जगह पर सिर्फ बालों पर लगाएं। नहीं तो ऑयली हेयर की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

हेयर जेल इस्तेमाल करने का तरीका-

- इससे सूखे-बेजान बालों को पोषण मिलेगा। 
- बालों पर सही तरीके से कंघी होने से हेयर फॉल की परेशानी दूर होगी।
- बालों को सही मात्रा में नमी मिलने से ये शाइनी नजर आएंगे। 
- ड्राई बालों की परेशानी दूर होकर मुलायम होंगे। 
- बालों पर गुलाब जल की धीमी-धीमी खुशबू भी आएगी।

PunjabKesari

नोट- यह हेयर जेल रूखे बालों को पोषित करने व नमी बरकरार रखने में मदद करता है। ऐसे में यह ड्राई हेयर बालों के लिए फायदेमंद है। अगर आपके बाल पहले से ऑयली है तो इस हेयर स्प्रे को ना लगाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

neetu

Related News

static