किचन की इन 2 चीजों से करें Facial, चेहरे पर रहेगा Natural Glow
punjabkesari.in Sunday, Jan 03, 2021 - 10:30 AM (IST)
घर पर फेशियल करने का आइडिया तो बहुत अच्छा है लेकिन कई बार पूरा सामान ना होने की वजह से महिलाएं ऐसा कर नहीं पाती। ऐसे में आप अपनी किचन में एक बार देखें क्योंकि यहां कई ऐसी चीजें मौजूद है जो खाने का स्वाद ही नहीं चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में भी मददगार है। यहां हम आपको दही और शहद से फेशियल करने का तरीका बताएंगे, जो आपके पैसे बचाने के कारण स्किन को शाइनी, स्मूद और ग्लोइंग बनाने में भी मदद करेगा।
फेशियल के लिए सामग्री:
दही - 1 चम्मच
शहद - 1 चम्मच
विटामिन ई कैप्सूल - 2
एलोवेरा जैल - 1 चम्मच
बनाने का तरीका:
इसके लिए सबसे पहले दही और शहद में 2 विटामिन ई कैप्सूल जैल डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। 2 चीजें तो आपको किचन में ही मिल जाएगी लेकिन विटामिन ई कैप्सूल आप मेडिकल स्टोर से खरीद सकती हैं।
कैसे करें इस्तेमाल?
1. सबसे पहले तो चेहरे को फेसवॉश, गुलाबजल या क्लींजर से अच्छी तरह साफ कर लें, ताकि धूल-मिट्टी निकल जाए।
2. इसके बाद दही मिश्रण से चेहरे की हल्के हाथों से सर्कुलेशन मोशन में 110-12 मिनट तक मसाज करें।
3. फिर पैक की दूसरी लेयर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद ताजे पानी से चेहरा धो लें।
4. अब एलोवेरा जैल से चेहरे पर हल्की मसाज करें और फिर यूं ही छोड़ दें।
5. हफ्ते में कम से कम 2-3 बार ऐसा करें। इससे आपकी स्किन ग्लो करेगी।
क्यों फायदेमंद है दही फेशियल?
दही ना सिर्फ स्किन को अंदर तक नरिश करती है बल्कि इससे त्वचा नमीयुक्त और हाइड्रेट भी रहती है। वहीं, शहद में मौजूद लैक्टिक और अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड एक्ने, फाइन लाइंस, दाग-धब्बे, पिगमेंटेशन दूर करने में मदद करता है। इसके अलावा विटामिन ई कैप्सूल और एलोवेरा जैल भी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद माननी जाती है।