कब्ज व गैस का काल है पवनमुक्तासन, PM मोदी से जानें इसके 7 फायदे

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2019 - 12:16 PM (IST)

हर साल 21 जून को दुनियाभर में International Yoga Day मनाया जाता है, जिसका मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को योग का महत्व समझाना है। योगा डे आने में अब कुछ ही दिन बाकी है लेकिन लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी योगासन वीडियो डालनी भी शुरू कर दी है। वहीं योग का महत्व समझाने के लिए PM नरेंद्र मोदी के योगासनों वाली एनिमेटेड वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं। यह वीडियो उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल @narendramodi से जारी किया गया है। इनमें वह हर दिन अलग-अलग योगासनों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं। अब तक इस तरह के 7 वीडियो आ चुके हैं।

 

हाल ही में पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाऊंट से एक एनिमेटेड वीडियो शेयर किया है, जिसमें पवनमुक्तासन के बारे में जानकारी दी गई। इस आसन को करने से ना सिर्फ पेट दुरुस्त रहता है बल्कि यह हड्डियों के लिए भी फायदेमंद है। साथ ही इससे शरीर में लचीलापन भी आता है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि पवनमुक्तासन आसन करने से आपको क्या-क्या फायदे मिलते हैं और इसे करने का सही तरीका क्या है।

क्या है पवनमुक्तासन?

पवनमुक्त का अर्थ है पवन या हवा को मुक्त करना। इस आसन पेट की वायु निकालने में मदद करता है इसलिए इस आसन का नाम पवनमुक्तासन है। 

पवनमुक्तासन की विधि:

पवनमुक्तासन करने के लिए सबसे पहले आप पीठ के बल लेट जाएं। फिर  दोनों पैरों को फैलाएं और इनके बीच की दूरी को कम करें। अब दोनों पांव उठाएं घुटने मोड़ते हुए घुटनों को बांहों से घेर लें। इसके बाद सांस छोड़े, घुटनों को दबाते हुए छाती की ओर लाएं। फिर सिर उठाएं तथा घुटनों को छाती के निकट लाएं, जिससे ठोड़ी घुटनों को स्पर्श करने लगे। कुछ देर इस स्थिति में रूके और फिर सांस लेते हुए पैरों को जमीन पर लेकर आएं। इसी तरह आप 3 से 5 चक्र करें।

PunjabKesari

पवनमुक्तासन के फायदे
पेट के लिए फायदेमंद

इस आसन को करने से पेट व दूसरी इन्द्रियों की मालिश होती है। दरइसल, यह आसन पेट में से वायु को निकालता है और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखता है, जिससे आप पेट की गैस, एसिडिटी और कब्ज जैसी समस्याओं से बचे रहते हैं।

पेट की चर्बी घटाए

अगर आप बैली फैट कम करना चाहते हैं तो इससे बेहतर ऑप्शन कोई और नहीं हो सकता है। दरअसल, इससे पेट की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है, जिससे बैली फैट तेजी से कम होता है।

दिल के लिए फायदेमंद

यह आसन ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के साथ रक्त के थक्के बनना से भी रोकता है। साथ ही इससे कोलेस्ट्राल लेवल भी कंट्रोल में रहता है, जिससे आप दिल की बीमारियों से बचे रहते हैं।

रीढ़ की हड्डी को बनाए मजबूत

यह आसन रीढ़ की हड्डी के लिए भी फायदेमंद होता है। इसका अभ्यास करने से रीढ़ की हड्डी लचीली व मजबूत बनती है।

महिलाओ के लिए फायदेमंद

यह आसन महिलाओ को मासिक धर्म के समय होने वाली समस्याओं से निजात दिलाने में मदद करता है। साथ ही यह गर्भाशय संबंधी रोग में भी काफी फायदेमंद है।

PunjabKesari

फेफड़ों के लिए

इस आसन के नियमित अभ्यास से शरीर में रक्त का संचरण अच्छे से होता है, जिससे फेफड़े स्वस्थ रहते है और सुचारु रूप से कार्य भी करते है।

तनाव को करे दूर

पवनमुक्तासन साइटिका, गठिया आदि जैसी परेशानियों में भी फायदेमंद है। साथ ही रोजाना इस आसन को करने से आप तनावमुक्त रहते हैं और डिप्रेशन का खतरा कम होता है।

सावधानियां

-अगर आपके कमर में दर्द हो तो इस आसन का अभ्यास न करें।
-घुटने में दर्द होने पर इस आसन को न करें।
-भोजन के तुरंत बाद यह आसन बिल्कुल ना करें।
-इस आसन को उन्हें भी नहीं करनी चाहिए जिनके गर्दन में दर्द हो।
-यदि आपको हाई बी पी की समस्या है तो आपको इस आसन को नहीं करना चाहिए।
-स्लिप डिस्क की शिकायत वाले लोगो को भी इस आसन को नहीं करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anjali Rajput

Related News

static