हजारों चूहों के बीच माता का आशीर्वाद लेने पहुंचे पीएम मोदी, इस मंदिर में मिलता है झूठा प्रसाद

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 01:38 PM (IST)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में बीकानेर जिले में स्थित देशनोक में विश्व प्रसिद्ध करणी माता मंदिर में दर्शन किए। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की और माता का आर्शीवाद लिया। मोदी पहली बार करणी माता मंदिर आये हैं। यह मंदिर आम मंदिरों से बिल्कुल अलग है क्योंकि यहां हज़ारों चूहे रहते हैं, जिन्हें “काबा” (पवित्र चूहे) कहा जाता है और ये मंदिर के भक्त माने जाते हैं।

PunjabKesari
करणी माता मंदिर की खासियत

मंदिर में 25000 चूहे रहते हैं, जो बिना किसी डर के खुलेआम मंदिर परिसर में घूमते हैं।  इन्हें मारना पाप माना जाता है। अगर कोई भक्त गलती से भी चूहा कुचल दे, तो उसे चांदी का चूहा बनवाकर दान देना पड़ता है।मंदिर में चूहों को दूध, नारियल, लड्डू और अनाज चढ़ाया जाता है।जो भी चूहा जिस प्रसाद को खा लेता है, उसे "झूठा प्रसाद" मानकर भक्त उसे श्रद्धा से खाते हैं, और यह शुभ माना जाता है।

 

आरती में शामिल होते हैं चूहे

मंदिर की आरती के समय सैकड़ों चूहे बाहर निकलकर एक साथ आते हैं, मानो वे भी ईश्वर की पूजा में शामिल हो रहे हों। अगर किसी भक्त को मंदिर में सफेद चूहा  दिखाई दे जाए, तो इसे करणी माता का आशीर्वाद माना जाता है। सफेद चूहे बहुत कम संख्या में होते हैं और इन्हें करणी माता का अवतार माना जाता है।

PunjabKesari

कौन थीं करणी माता ?

 करणी माता  14वीं शताब्दी में राजस्थान में एक आध्यात्मिक महिला थीं जिन्हें चमत्कारी शक्तियों के लिए पूजा जाता है।मान्यता है कि करणी माता ने अपने एक मृत रिश्तेदार को पुनर्जीवित करने की प्रार्थना की थी, जिससे यमराज ने मना कर दिया। इसके बाद माता ने घोषणा की कि उनके वंशज चूहे बनकर लौटेंगे और यमलोक नहीं जाएंगे। यह मंदिर राजस्थान का प्रमुख धार्मिक स्थल है और देश-विदेश से पर्यटक यहां आते हैं। विदेशी पर्यटक इसे "Rat Temple of India"के नाम से जानते हैं।  यह मंदिर दिखाता है कि भारतीय संस्कृति में हर जीव में ईश्वर का वास माना जाता है।

PunjabKesari

पीएम ने राज्स्थान को दी ये सौगात

वहीं माता की पूजा-अर्चना करने के बाद  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशनोक रेलवे स्टेशन पहुंचे और यहां उन्होंने देशनोक में बीकानेर-मुंबई एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर बड़ी संख्या मौजूद लोगों में स्कूली बच्चे भी शामिल थे और प्रधानमंत्री ने इन बच्चों से मुलाकात भी की और बच्चों को अपने ऑटोग्राफ भी दिए।  इससे पहले प्रधानमंत्री ने देशनोक रेलवे स्टेशन पर सेना के रण बांकुरो की फोटो गैलरी का भी शुभारंभ किया और इसका अवलोकन भी किया। इस दौरान भी श्री बागडे, श्री शर्मा, श्री वैष्णव और श्री मेघवाल मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static