गुजरात में बड़ा हादसा, वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला पुल टूटा, दो की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 12:04 PM (IST)

नारी डेस्क: गुजरात में भारी बारिश के बीच एक बड़ा हादसा सामने आया है। बुधवार सुबह, आनंद और वडोदरा जिलों को जोड़ने वाला महत्वपूर्ण गंभीरा ब्रिज अचानक टूट गया। इस ब्रिज के टूटने से कई वाहन नदी में गिर गए। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। एक टैंकर भी गिरते-गिरते बच गया।
अमित चावड़ा ने दिया हादसे की जानकारी
कांग्रेस नेता और विधानसभा में विपक्षी नेता अमित चावड़ा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आनंद और वडोदरा जिलों को जोड़ने वाला मुख्य गंभीरा पुल टूट गया है। कई वाहन नदी में गिरने की वजह से भारी जनहानि की संभावना है। उन्होंने सरकार से तुरंत बचाव कार्य शुरू करने और यातायात के लिए वैकल्पिक रास्ते बनाने की अपील की।
गुजरात में वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला पुल आज सुबह नदी में ढह गया। हादसे के समय पुल पर मौजूद कई वाहन नदी में बह गए। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौत की ख़बर है और कई लोग घायल हैं। #Gujarat pic.twitter.com/trAStTsi6s
— Prabhakar Kumar Mishra (@PMishra_Journo) July 9, 2025
गंभीरा ब्रिज, जो महिसागर नदी पर बना हुआ है, अचानक दो हिस्सों में टूट गया। यह ब्रिज आनंद जिले में स्थित है और यह मध्य गुजरात को सौराष्ट्र से जोड़ता है। यह ब्रिज लगभग 45 साल पुराना था। ब्रिज के टूटने की वजह से दो भारी ट्रक नदी में गिर गए।
ये भी पढ़े: मां नहीं हैवान है! महिला ने अपने 45 दिन के बेटे को उबलते पानी में डालकर उतारा मौत के घाट
गाड़ी और वाहन जो नदी में गिरे
जब ब्रिज टूटा, उस वक्त पुल पर कई वाहन मौजूद थे। उनमें दो भारी ट्रक, एक बोलेरो जीप और कुल चार वाहन नदी में गिर गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और आपदा राहत टीम मौके पर पहुंची। पुलिस, दमकल विभाग और गोताखोरों की मदद से नदी में गिरे ड्राइवरों और अन्य संभावित घायल लोगों की तलाश की जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है ताकि और किसी को नुकसान ना पहुंचे।
बारिश का हालात पर प्रभाव
गुजरात में पिछले कई दिनों से भारी बारिश हो रही है, जिससे कई जगह बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है। गंभीरा ब्रिज भी बारिश और पानी के तेज बहाव के कारण कमजोर हो गया था। यह घटना मध्य गुजरात के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है क्योंकि यह ब्रिज इलाके के मुख्य संपर्क मार्गों में से एक था।
प्रशासन ने कहा है कि वे जल्द से जल्द पुल की मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए कदम उठाएंगे। साथ ही, लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वैकल्पिक रास्ते भी बनाए जाएंगे ताकि यातायात प्रभावित न हो।