गोविंदा के सेक्रेटरी के मौत की खबर निकली झूठी, फिर किसके लिए फूट-फूट कर रो रहे हैं Hero No. 1
punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 09:20 AM (IST)

नारी डेस्क: कल एक बार फिर गोविंदा से जुड़ी खबरें खूब चली इस बार इसकी वजह उनकी पत्नी नहीं बल्कि सचिव शशि सिन्हा थे , जो थे तो जिंदा लेकिन खबरों में उन्हेंं मरा हुआ घोषित कर दिया गया। हालांकि वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं और तबीयत बिल्कुल ठीक है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसे लेकर दावा किया गया कि गोविंदा अपने सचीव की मौत पर रो रहे हैं।
आईएएनएस को दिए गए एक बयान में शशि सिन्हा ने खुद की मौत की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा- "जब से मेरी मौत की झूठी खबर फैली है, तब से मुझे अपने फोन पर कई शोक संदेश और कॉल आ रहे हैं।" उन्होंने स्पष्ट किया कि वास्तव में गोविंदा के पूर्व सचिव और करीबी दोस्त शशि प्रभु का निधन हुआ है, न कि उनका। सिन्हा ने कहा- "चूंकि मेरा नाम गोविंदा के पुराने दोस्त और पूर्व सचिव शशि प्रभु से मिलता-जुलता है, इसलिए भ्रम के कारण यह झूठी खबर आई। इल्जाम के समय शशि प्रभु उनके सचिव थे, उसके बाद से मैं यह काम देख रहा हूं।"
शशि सिन्हा ने आगे बताया- "शशि प्रभु जी गोविंदा के बहुत करीब थे और उनके भाई जैसे थे।" सिन्हा पिछले कई सालों से गोविंदा के काम को संभाल रहे हैं और उन्होंने उनके पेशेवर जीवन को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है। वह आमिर खान, आयशा जुल्का और संगीता बिजलानी जैसे कई अन्य बी-टाउन सेलेब्स को संभालने के लिए भी जिम्मेदार हैं। पिछले हफ्ते शशि सिन्हा ने सुनीता आहूजा और गोविंदा के अलग होने की खबरों को खारिज कर दिया था।
उन्होंने आईएएनएस से कहा था कि "गोविंदा ने ऐसी कोई बात नहीं कही है। अभी, यह खबर हर जगह फैल रही है। इसलिए, हम इस पर नज़र रख रहे हैं। हां, उन्होंने कोर्ट में एक कानूनी नोटिस भेजा है। मुझे इसकी जानकारी है। लेकिन इस बारे में कोई ठोस बात नहीं है कि यह क्या है। कानूनी नोटिस अभी तक हमारे पास नहीं पहुँचा है।" उनका कहना था कि: "आपने देखा होगा कि कुछ न कुछ सामने आ रहा है, यह या वह। सुनीता जी ने गोविंदा जी के बारे में कुछ न कुछ कहा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने गोविंदा जी को अभिनय या नृत्य सिखाया है।"