चश्मे की वजह से नाक के इर्द-गिर्द पड़े निशान दूर करेगी किचन की ये 4 चीजें
punjabkesari.in Monday, Jan 20, 2020 - 02:37 PM (IST)
आजकल बहुत से लोग चशमा लगाने की बजाय कांटेक्ट लेंस पहनने लगे हैं। कुछ लोगों को चश्मा लगाते वक्त दिक्कत होती है तो कुछ लोग इसे पहनने से नाक के इर्द-गिर्द पड़ने वाले निशानों से परेशान आ जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे बताएंगे जिनके इस्तेमाल से चशमे की वजह से चेहरे पर पड़े निशान दूर होंगे साथ ही आगे से निशान पड़ेंगे भी नहीं।
पहला उपाय- ऐलोवेरा
ऐलोवेरा एक नेचुरल स्पॉट क्लीनर है। चशमे के कारण पड़े हुए दागों पर हर रोज 10-15 मिनट के लिए ऐलोवेरा जेल लगाएं।
दूसरी उपाय- आलू का रस
आलू का रस लगाने से भी नाक पर पड़े दाग गुम हो जाते हैं। आलू के एक टुकड़े को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें। दाग वाली जगह पर रुई की मदद से अप्लाई करें। ऐसा हफ्ते में 3 से 4 बार जरुर करें।
तीसरा उपाय- खीरा
आलू की तरह खीरे का रस भी दाग-धब्बे दूर करने का काम करता है। थोड़े से खीरे को कद्दूकस करें, उसका रस निकालकर दाग वाली जगह पर लगाएं। आप चाहें तो आलू और खीरे के रस को एक साथ भी लगा सकते हैं।
चौथा उपाय- नींबू का रस
नींबू के रस में मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व भी दाग-धब्बों को दूर करने का काम करते हैं। आप चाहें तो नींबू के रस में शहद भी मिला सकते हैं। दोनों चीजों को अच्छी तरह मिक्स करने के बाद आधे घंटे के लिए चाहें तो सारी नाक के इर्द-गिर्द लगा लें।
- इन उपायों के अलावा जब भी चश्मा बनवाएं तो अच्छी कंपनी के फ्रेम का ही बनवाएं।
- बिना Nobes वाला चश्मा पहनने से कभी दाग नहीं पड़ते।
- समय-समय पर चश्मा उतारते रहें, इससे आंखों को आराम मिलेगा साथ ही त्वचा दाग पड़ने से बची रहेगी।
- रात को चश्मा उतारने के बाद नारियल के तेल से आंख और नाक की मसाज जरुर करें, ऐसा करने से भी चश्मे के दाग नहीं पड़ते।