बच्चों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए ध्यान में रखें ये 7 बातें

punjabkesari.in Wednesday, Mar 04, 2020 - 04:03 PM (IST)

कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इससे सभी लोग डरे और सहमे हुए है। यह वायरस सबसे पहले चीन में पाया गया था। जो अभी कई देशों में पहुंच चुका है। भले ही सरकार द्वारा लोगों को भरोसा दिलाया जा रहा है कि हालात ठीक है और ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। मगर फिर भी लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखने की जरूरत हैं। ताकि इस संक्रमण से बचा जा सके। ऐसे में इसे लेकर लोगों के मन में अनेकों सवाल उठ रहें है। उनमें से कुछ खास प्रश्नों का उत्तर हम आपको दे रहे है। 

क्या है नोवेल कोरोना वायरस? 

नोवेल एक वायरस का नाम है जो सबसे पहले चीन के वुहान शहर में पाया गया था। इस वायरस के कारण व्यक्ति की इम्यूनिटी लो हो जाती है। ऐसे में उसकी बीमारियों से लड़ने की शक्ति कम होती है। इसके साथ ही सर्दी जैसे लक्षण पाएं जाते है। 

कैसे फैलता है कोरोना वायरस?

कोरोना वायरस, किसी को छुने, गले लगाने से फैलता है। इसके साथ ही किसी व्यक्ति द्वारा खांसने या छींकने पर इसके फैलने का डर सबसे ज्यादा होता है। ऐसी में दूसरे व्यक्ति के साथ सीधे संपर्क में आने से इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ता है। 

क्या है इसके लक्षण?

- इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति को बुखार खांसी की शिकायत होती है। 
- उसे सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। 
- इसके सांस लेने में कमी महसूस होती है। 
- किसी- किसी केस में मरीज बेहोश भी हो सकता है। 

Image result for coronavirus pic,nari

वैसे तो इसके लक्षण खांसी-जुकाम, सर्दी की तरह होने से इस संक्रमण को पहचानने में दिक्कत आ रही है। 

इंफेक्शन न होने से कैसे करें बचाव?

कोरोना वायरस से बचने के लिए कुछ खास सावधानियां रखने की जरूरत है। 

- अपने हाथों को साबुन से लगभग 1 से 2 मिनट तक अच्छे से धोएं। 
- मुंह और नाक को माउथ मास के जरिए ढक कर रखें।
- खांसी  और छींक आने पर हाथों या रूमाल की जगह टिश्यू को यूज करें और उसके बाद उसे कूड़ेदान में फेंक दें।
- सर्दी- जुकाम, बुखार से पीड़ित व्यक्ति के पास जाने से बचें। 
- किसी को भी सर्दी, खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी हो तो उसे अनदेखा करने की जगह फौरन डॉक्टर के पास जाकर दवाई लें। 

Image result for cold and cough pic,nari

क्या मुझे मेडिकल मास्क चाहिए ? 

सर्दी- जुकाम आदि की परेशानी होने पर मेडिकल मास्क जरूर पहनना चाहिए। इसके साथ ही इस वायरस से बचने के लिए सेफ्टी के तौर पर मास्क पहने। इसे पहनने से आपका मुंह और नाक कवर रहेंगा जिससे आप वायरस के संपर्क में आने से बचे रहेंगे। 

क्या यह बच्चों और गर्भवती महिलाओं को संक्रमित कर सकता है ? 

वैसे तो इसके बारे में कुछ ज्यादा पता नहीं चला है। बच्चों की बात करें तो अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण केस ज्यादा देखने को नहीं मिले है। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं के संक्रमण की स्थिति भी डॉक्टरों के द्वारा जल्द ही बताई जाएगी। ऐसे में सभी को चाहिए कि खुद की और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए मास्क का इस्तेमाल करें। इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति आपके बच्चे और गर्भवती महिला के संपर्क में न आए इस बात का खास ध्यान रखें।  

बच्चों में कोरोना वायरस के लक्षण को कैसे पहचानें ? 

- बच्चों को सर्दी-जुकाम, बुखार होने की समस्या में तुरंत डॉक्टर के पास ले जाए।
- बच्चों को मेडिकल मास्क पहना कर ही रखें। 

Image result for health mask wearing children  pic,nari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita Rajput

Related News

static