राजा रघुवंशी हत्या मामले में सोनम का लैपटॉप और पेन ड्राइव बरामद, कई राज खुले

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 04:07 PM (IST)

नारी डेस्क: मध्य प्रदेश के इंदौर में राजा रघुवंशी हत्या मामले की जांच कर रही मेघालय पुलिस की SIT को अब बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को आरोपी सोनम रघुवंशी का लैपटॉप और एक पेन ड्राइव बरामद हुआ है, जिससे इस मामले के कई राज खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।

लैपटॉप से खुल सकते हैं कई राज

पुलिस ने बताया कि सोनम के लैपटॉप में उसके कई महत्वपूर्ण डेटा और जानकारी मौजूद हैं। इस लैपटॉप से पता चला है कि सोनम ने शिलांग के लिए टिकट भी बुक किया था, जहां से राजा की हत्या हुई थी। सोनम ने ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट कर दी थी, लेकिन पुलिस की जांच में पता चला कि उसने हनीमून के लिए कई शहरों को चुना था, जिनमें शिलांग भी शामिल था। पुलिस अब लैपटॉप और पेन ड्राइव की गहन जांच कर रही है ताकि हत्या की साजिश के असली चेहरे सामने आएं।

हवाला कारोबार में भी हो सकता है कनेक्शन

सूत्रों के अनुसार, सोनम रघुवंशी का हवाला कारोबार से भी संबंध बताया जा रहा है। सोनम बड़ी बिजनेस वुमेन बनने की कोशिश कर रही थी। पुलिस को उम्मीद है कि लैपटॉप में हवाला कारोबार से जुड़े कई अहम सुराग मिलेंगे, जो पूरे मामले को और साफ कर देंगे।

ये भी पढें: जवान बने रहने की चाह में खा रहे हैं एंटी-एजिंग दवाएं, जानिए कैसे बन सकती है ये जानलेवा

सिलोम जेम्स के परिवार से पूछताछ

पुलिस ने प्रॉपर्टी ब्रोकर सिलोम जेम्स के ससुराल रतलाम से सोनम का लैपटॉप और गहने बरामद किए हैं। इस संबंध में सिलोम जेम्स की पत्नी, बहन और साली से भी पूछताछ की गई है। राजा के भाई विपिन ने बरामद लैपटॉप और गहनों की पहचान की है।

PunjabKesari

पुलिस की आगे की जांच

पुलिस अभी भी हत्या के वक्त सोनम के पहने हुए कपड़ों की तलाश कर रही है, जो मामले को और स्पष्ट कर सकते हैं। इस मामले में आगे की जांच जारी है और जल्द ही नई जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static