पिकनिक मनाने गए परिवार पर टूटा कहर, अचानक आई बाढ़ में एक ही परिवार के 9 सदस्यों की मौत

punjabkesari.in Monday, Jun 30, 2025 - 03:48 PM (IST)

नारी डेस्क: पाकिस्तान में भारी बारिश और बाढ़ ने बड़ी तबाही मचाई है। सबसे बड़ा हादसा खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के स्वात इलाके में हुआ, जहां पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के 9 लोग अचानक आई बाढ़ में बह गए। इस दर्दनाक हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे लोग तेज पानी के बहाव में एक-एक कर बह जाते हैं।

सेल्फी लेते वक्त आया पानी का सैलाब

हादसा शुक्रवार को तब हुआ जब यह परिवार स्वात नदी के किनारे पिकनिक मना रहा था। परिवार के सदस्य नाश्ता कर रहे थे और कुछ बच्चे नदी किनारे पानी में खेलते हुए सेल्फी ले रहे थे। तभी अचानक नदी में बाढ़ आ गई और पानी का बहाव इतना तेज था कि 9 लोग उसमें बह गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ऐसा लग रहा था जैसे कोई बांध टूट गया हो।

राहत और बचाव कार्य में देरी

रेस्क्यू टीम को हादसे की जानकारी सुबह करीब 8 बजे मिली, लेकिन टीम को मौके पर पहुंचने में दो घंटे से ज्यादा का समय लग गया। इस बीच बहाव में फंसे लोगों को कोई मदद नहीं मिल सकी। रेस्क्यू सेवा 1122 के महानिदेशक शाह फहद ने बताया कि घटनास्थल सहित पांच अलग-अलग जगहों पर बचाव अभियान चलाया जा रहा है। कुल 80 से ज्यादा बचावकर्मी तलाशी अभियान में जुटे हैं।

देशभर में अब तक 32 लोगों की मौत

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पाकिस्तान में लगातार हो रही भारी बारिश और उससे जुड़ी घटनाओं (बाढ़, मकानों की छत गिरने आदि) में अब तक 32 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 16 बच्चे शामिल हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बीते 36 घंटों में सबसे ज्यादा 19 मौतें हुई हैं। स्वात घाटी में अकेले 13 लोगों की मौत हुई है। वहीं पंजाब प्रांत में भी कम से कम 13 लोगों की जान गई है, जिनमें 8 बच्चे हैं।

प्रधानमंत्री ने जताया दुख

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि नदियों और नालों के पास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।

नदी और पहाड़ी इलाकों में न जाएं, प्रशासन की अपील
आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे भारी बारिश के दौरान नदियों और पहाड़ी इलाकों में पिकनिक मनाने न जाएं, क्योंकि ऐसे क्षेत्रों में अचानक बाढ़ आने की संभावना ज्यादा रहती है। प्रशासन लगातार चेतावनी भी जारी कर रहा है, लेकिन लोग इसे नजरअंदाज कर रहे हैं, जिसकी वजह से जानमाल का नुकसान हो रहा है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static