मंदिर में चोरी की फिर वहीं सो गया चोर, सुबह आंख खुली तो सामने थी पुलिस

punjabkesari.in Sunday, Jul 20, 2025 - 12:51 PM (IST)

नारी डेस्क: झारखंड की राजधानी रांची के पास टंकी साई बड़ाजामदा में स्थित मां काली और मां शीतला मंदिर में एक चोरी की घटना हुई। नशे की हालत में एक युवक मंदिर के अंदर घुसा, उसने मंदिर का ताला तोड़कर दानपेटी से पैसे निकाले और मां शीतला की प्रतिमा पर चढ़े सोने-चांदी के आभूषण भी उठा लिए। लेकिन जैसे ही वह चोरी का माल लेकर बाहर निकलने की कोशिश करने लगा, नशे और नींद की गोली के असर से उसकी हालत बिगड़ गई और वह मूर्ति के सामने ही बेहोश होकर गिर पड़ा।

सुबह गांव वालों ने देखा चोर को मंदिर में सोता हुआ, दी पुलिस को सूचना

सुबह जब गांव के लोग पूजा करने मंदिर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मंदिर का दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाकर उन्होंने चोर को मां शीतला की प्रतिमा के सामने गहरी नींद में पड़ा पाया। यह नजारा देखकर सभी हैरान रह गए। तुरंत उन्होंने समाजसेवी मदन गुप्ता को सूचना दी। मदन गुप्ता सुबह करीब चार बजे मंदिर पहुंचे और सबसे पहले मंदिर का दरवाजा बंद किया ताकि कोई और अंदर न जा सके। इसके बाद उन्होंने बड़ाजामदा थाना प्रभारी बालेश्वर ऊरांव को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोर को गिरफ्तार किया

थाना प्रभारी बालेश्वर ऊरांव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई। मंदिर के दरवाजे को खोलकर देखा गया तो चोर अभी भी मूर्ति के सामने गहरी नींद में सोया हुआ था। पुलिस ने काफी प्रयास के बाद युवक को होश में लाया। उसकी जेब की तलाशी ली गई, जिसमें मंदिर के दानपेटी से निकाले गए पैसे, चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और नींद की गोली (टी-10) बरामद हुई।

चोर ने मंदिर से चांदी का एक त्रिशूल और कुछ सिक्के भी चुरा लिए थे। ये सारे चोरी के सामान वह एक थैले में रख चुका था। लेकिन मंदिर का शांत माहौल और रात की थकान इतनी भारी पड़ गई कि वह चोरी के सामान के साथ मंदिर के एक कोने में ही सो गया।

ये भी पढ़े: नाग पंचमी पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये खास चीजें, मिलेगी कालसर्प दोष से मुक्ति

पुजारी ने गांव वालों को बुलाया, फिर पुलिस को सूचना दी

सुबह जब मंदिर के पुजारी पूजा के लिए पहुंचे तो उन्होंने चोर को चोरी के सामान के साथ सोता हुआ पाया। उन्होंने तुरंत गांव वालों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और चोर को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी और संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है। जांच-पड़ताल जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ताकि मंदिर की सुरक्षा और विश्वास बहाल किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static