स्टंटमैन राजू की दर्दनाक मौत के बाद अक्षय कुमार की बड़ी पहल, 700 स्टंट वर्कर्स का कराया जीवन बीमा
punjabkesari.in Saturday, Jul 19, 2025 - 10:58 AM (IST)

नारी डेस्क: हाल ही में तमिलनाडु में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान स्टंटमैन एसएम राजू की हादसे में मौत हो गई। इस दुखद घटना ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया। इस हादसे ने यह सवाल उठाए कि क्या सेट पर स्टंटमैन और अन्य एक्शन क्रू की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है?
इस घटना के बाद बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार ने एक बड़ी पहल की है। उन्होंने देश भर के लगभग 700 स्टंटमैन और स्टंटवुमन का जीवन बीमा कराने का बीड़ा उठाया है। यह योजना उन्हें सेट पर और सेट के बाहर किसी भी तरह की चोट या दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षा प्रदान करेगी।
अक्षय कुमार की इस पहल से जुड़े स्टंट प्रोफेशनल विक्रम सिंह दहिया ने बताया कि अब लगभग 650 से 700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू सदस्य इस बीमा योजना के तहत आते हैं। इस पॉलिसी के तहत 5 से 5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस मेडिकल इलाज मुफ्त में मिलेगा। इससे स्टंटमैन को चोट लगने पर तुरंत और बेहतर इलाज मिल सकेगा।
स्टंटमैन राजू की मौत का वाकया
तमिलनाडु में निर्देशक पा. रंजीत की फिल्म 'आर्या' की शूटिंग के दौरान राजू कार से स्टंट कर रहे थे। स्टंट करते हुए उनकी कार का बैलेंस बिगड़ गया और वह कई बार पलटी खाकर जमीन पर गिर गए। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इस हादसे का वीडियो भी सामने आया था, जिसने इंडस्ट्री के लोगों और दर्शकों को हैरान कर दिया।
अक्षय कुमार ने इस घटना को लेकर सुरक्षा मानकों में सुधार के लिए कदम उठाया है ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों। यह पहल फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले उन लोगों की सुरक्षा के लिए एक बड़ी राहत है जो हमारी फिल्मों के लिए जान जोखिम में डालते हैं।