"ना शर्मिंदगी, ना पछतावा... एक महीना से जेल में सोनम रघुवंशी, परिवार से मिलने की भी परवाह नहीं

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 06:11 PM (IST)

नारी डेस्क: मेघालय की राजधानी शिलांग से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। हनीमून के दौरान पति राजा रघुवंशी की हत्या करने वाली सोनम रघुवंशी अब एक महीने से जेल में बंद है। पति की हत्या की साजिश में सोनम का नाम सबसे बड़ा माना जा रहा है। उसने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की थी। अब सवाल उठता है कि जेल में सोनम कैसी है? उसकी गतिविधियां कैसी हैं? क्या उसे अपने किए पर कोई पछतावा है? क्या कोई उसके मिलने जेल आता है?

परिवार से कोई नहीं मिला, सोनम को कोई फर्क नहीं

NDTV की एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, सोनम रघुवंशी को 21 जून से जेल में रखा गया है। यानी जेल में उसे एक पूरा महीना हो चुका है। लेकिन इस पूरे समय में उसके परिवार का कोई सदस्य जेल में उससे मिलने नहीं आया। न उसके पिता, न मां, न भाई, और न ही कोई और जानकार उसके पास पहुंचा।

PunjabKesari

यह भी बताया गया है कि सोनम को इससे कोई अफसोस नहीं है। वह अपने घर वालों को याद तक नहीं करती। अपने पति राजा की हत्या को लेकर भी वह किसी से चर्चा नहीं करती और न ही उसने कभी इस घटना पर पछतावा जताया है। जेल के अंदर इस बात को लेकर वह पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है।

ये भी पढ़े: बिना कपड़ों के फोटोशूट कराकर एक्ट्रेस ने तोड़ी सारी हदें, लोगों ने कहा- शर्म करो!

जेल में कैदियों के साथ सामंजस्य

सूत्र बताते हैं कि सोनम को जेल में अन्य महिला कैदियों के साथ रखा गया है। वह वहां के माहौल में अच्छी तरह घुल-मिल गई है। जेल के नियमों और दिनचर्या का पालन करते हुए वह बाकी कैदियों की तरह ही रहती है। सोनम अपने केस या निजी जीवन के बारे में किसी से बात नहीं करती। उसने जेल प्रशासन या अन्य कैदियों के सामने कभी अपनी गलती मानने या पछतावा करने की बात नहीं कही। वह जेल के माहौल के अनुसार खुद को ढाल चुकी है और वहां सहज महसूस करती है।

जेल में सोनम की दिनचर्या

जेल के अंदर सोनम रोज सुबह समय पर उठती है और जेल के नियमों का पालन करती है। अभी वह एक अंडर ट्रायल कैदी है, इसलिए उसे जेल के अंदर कोई विशेष काम या जिम्मेदारी अभी तक नहीं दी गई है। लेकिन सामान्य तौर पर वह बाकी महिला कैदियों के साथ रहती है और उनके बीच रहना सीख चुकी है।

PunjabKesari

24 घंटे निगरानी में सोनम

सोनम को विशेष सुरक्षा के तहत रखा गया है। जेल में वह दूसरी महिला कैदी हैं जिन पर हत्या के मामले में आरोप लगे हैं। यहां कुल 496 कैदी हैं, जिनमें से सिर्फ 19 महिलाएं हैं। सोनम 20वीं महिला कैदी हैं। उसका जेल वार्डन के ऑफिस के पास एक अलग वार्ड में रहना सुनिश्चित किया गया है। उसके साथ दो वरिष्ठ विचाराधीन महिला कैदी भी रहती हैं। सोनम पर 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से कड़ी निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई अनहोनी न हो।

जेल में मिलने और फोन की अनुमति

जेल के नियमों के अनुसार सोनम को अपने परिवार से मिलने और फोन पर बात करने की अनुमति है। लेकिन अब तक न तो कोई जेल में उससे मिलने आया है और न ही किसी ने फोन पर उससे बातचीत की है।

जेल प्रशासन ने बताया है कि सोनम को बाकी महिला कैदियों के साथ सिलाई और स्किल डेवलपमेंट के काम सीखने के लिए प्रेरित किया जाएगा। इससे वह अपनी दिनचर्या में व्यस्त रहेगी और जेल में रहने का समय उपयोगी बनाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static