नहीं साफ हो रहे चेहरे के पिंपल तो ट्राई करें ये 3 Facemask, परेशानी से मिलेगी राहत
punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 05:44 PM (IST)
धूल, मिट्टी और प्रदूषण के कारण चेहरे पर मुहांसे होने लगते हैं। इस समस्या से राहत पाने के लिए लड़कियां कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करती हैं लेकिन फिर भी परेशानी नहीं दूर हो पाती। स्किन पर मौजूद एक्ने से राहत पाने के लिए आप ये होममेड मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। यह फेसमास्क नैचुरल होने के साथ-साथ स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करेंगे। इसके अलावा इनका त्वचा पर इस्तेमाल करने से स्किन हाइड्रेट भी रहेगी। तो चलिए आपको बताते हैं इन 3 फेसमास्क के बारे में...
शहद और दालचीनी से बना मास्क
चेहरे के मुहांसे दूर करने के लिए आप शहद और दालचीनी से बना फेसमास्क इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री
दालचीनी पाउडर - 2 चम्मच
शहद - 2 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले दोनों चीजों को एक कटोरी में डालें।
. दोनों को मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।
. तैयार पेस्ट को 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं।
. तय समय के बाद चेहरा सादे पानी से धो लें।
कच्ची हल्दी और शहद से बना फेसमास्क
कच्ची हल्दी में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण त्वचा से मुहांसे दूर करने में मदद करते हैं।
सामग्री
कच्ची हल्दी - 2 चम्मच
शहद - 2 चम्मच
गुलाब जल - 2 चम्मच
टी-ट्री ऑयल - 2-3 बूंदें
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले एक कटोरी में कच्ची हल्दी डालें। इसके बाद इसमें शहद और गुलाब डल डालें।
. सारी चीजों को अच्छे से मिक्स करके इसमें टी ट्री ऑयल डालें।
. मिश्रण को मिक्स करके त्वचा पर लगाएं।
. 15-20 मिनट बाद त्वचा सादे पानी से धो लें।
. एक्ने की समस्या से काफी आराम मिलेगा।
टमाटर और नींबू से बना मास्क
टमाटर का गूदा - 3 चम्मच
नींबू का रस - 3-4 बूंदें
कैसे करें इस्तेमाल?
. सबसे पहले एक कटोरी में टमाटर का गूदा डालें।
. इसके बाद इसमें नींबू का रस मिक्स करें।
. दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।
. 10-15 मिनट बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।
नोट: ये फेसमास्क मुहांसे दूर करने में मदद करेंगे । परंतु यदि आपको कोई स्किन प्रॉब्लम है तो एक बार पैच टेस्ट जरुर कर लें।