सुशांत की मौत से बेहद दुखी हैं ईरान के पूर्व राष्ट्रपति, भावुक ट्वीट कर कही ये बड़ी बात
punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 10:39 AM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत के जाने का गम आज हर किसी को है। उनके फैंस को आज भी ये यकीन नहीं हो रहा कि वो इस दुनिया में नहीं रहे। फैंस लगातार ये गुहार लगा रहे हैं कि सुशांत के मामले की जांच सीबीआई को करनी चाहिए। वहीं दूसरी तरफ पुलिस अपनी तरफ से सुशांत की मौत की गुत्थी सुलझाने का हर प्रयास कर रही है। सुशांत के जाने का दुख सिर्फ उनके फैंस को ही नहीं है बल्कि ईरान के पूर्व राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद भी सुशांत की मौत से काफी दुखी हैं। उन्होंने हाल ही में एक ट्वीट कर सुशांत की मौत पर दुख जताया है।
ट्वीट कर जताया दुख
The unfortunate suicide of outstanding Indian artist #SushantSinghRajpoot,reminds us of necessity to retrieve the importance,greatness&dignity of man,&of the need to change inhuman world administration, because suicide occurs only when the existential value of man is neglected.
— Mahmoud Ahmadinejad (@Ahmadinejad1956) July 2, 2020
ईरान के पूर्व राष्ट्रपति महमूद ने ट्वीट कर लिखा, भारत के जाने माने कलाकार सुशांत सिंह की मौत ने हमें मनुष्य के महत्व, महानता और गरिमा को फिर से प्राप्त करने की जरूरत की याद दिला दी है। अमानवीय विश्व प्रशासन को बदलने की जरूरत है। ऐसा इसलिए क्योंकि आत्महत्या तब होती है जब मनुष्य के मानवीय मूल्यों की उपेक्षा की जाती है।
वहीं आपको ये भी बता दें कि सुशांत सिंह के केस में लगातार पुलिस जांच जारी है। पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने के लिए कईं कलाकारों से पूछताछ कर रही है। वहीं जहां फैंस सुशांत की मौत के बाद सीबीआई जांच की मंग कर हैं वहीं दूसरी ओर कईं ऐसे बॉलीवुड सितारें भी है जो यहीं मांग कर रहे हैं। आपको बता दें कि सुशांत ने 14 जून को अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।