दिल्ली के स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में क्या कुछ सामने आया?
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 09:46 AM (IST)

नारी डेस्क: दिल्ली के कई स्कूलों को लगातार बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है। आज 16 जुलाई 2025 को फिर दो स्कूलों - वसंत वैली स्कूल और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को धमकी भरे ईमेल मिले। इन मेल में स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ते और साइबर एक्सपर्ट्स की टीमें मौके पर पहुंच गईं और जांच शुरू कर दी।
क्या मिला जांच में?
पुलिस और जांच एजेंसियों ने दोनों स्कूलों की अच्छी तरह तलाशी ली, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं मिला है। इससे पहले भी दो दिन यानी 14 और 15 जुलाई को कई स्कूलों और कॉलेजों को ऐसे ही धमकी भरे ईमेल मिल चुके हैं, जिनमें बम ब्लास्ट की बात की गई थी, लेकिन सभी मेल झूठे निकले थे।
#WATCH | Delhi | Visuals from Dwarka's St. Thomas School that received a bomb threat today. Delhi Police is present at the spot. The investigation is underway. Nothing suspicious has been found yet. https://t.co/xFqTkHder2 pic.twitter.com/0TmvXxqokr
— ANI (@ANI) July 16, 2025
किन स्कूलों को मिली धमकी?
पिछले तीन दिनों में दिल्ली के कुल छह स्कूलों और एक कॉलेज को बम की धमकी मिली है। 14 जुलाई को नेवी चिल्ड्रेन स्कूल (चाणक्यपुरी), सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल (द्वारका सेक्टर-16) और सीआरपीएफ स्कूल (प्रशांत विहार) को धमकी भरे ईमेल मिले। 15 जुलाई को सेंट थॉमस स्कूल (द्वारका सेक्टर-19) और दिल्ली यूनिवर्सिटी के नॉर्थ कैंपस स्थित सेंट स्टीफन कॉलेज को निशाना बनाया गया। 16 जुलाई को वसंत वैली स्कूल और द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल को धमकी भेजी गई।
ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक से 7 दिन पहले दिखने लगते हैं ये संकेत, नजरअंदाज करने की गलती न करें
धमकी कैसे दी गई?
इन सभी मामलों में ईमेल के जरिए धमकियां भेजी गई हैं। पुलिस ने ईमेल की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। साइबर क्राइम यूनिट ईमेल्स के सोर्स का पता लगाने में लगी है कि ये मेल किसने, कहां से और क्यों भेजे।
क्या पहले भी हुआ है ऐसा?
जी हां, दिल्ली में पहले भी कई बार स्कूलों को ऐसे ही झूठे धमकी भरे मेल और कॉल मिलते रहे हैं। हर बार जांच में कुछ भी नहीं मिला और धमकियां फर्जी निकलीं। इन वजहों से कई बार बच्चों को बीच में ही स्कूल से घर भेजना पड़ा।
फिलहाल दिल्ली के स्कूलों को जो धमकियां मिल रही हैं, वे सभी ईमेल के जरिए दी जा रही हैं और अब तक की सभी जांच में ये फर्जी साबित हुई हैं। फिर भी पुलिस और जांच एजेंसियां हर सूचना को गंभीरता से ले रही हैं और सुरक्षा में कोई चूक नहीं कर रही हैं।
अभिभावकों और छात्रों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्क जरूर रहें। यदि कोई संदिग्ध मेल या सूचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को बताएं।