टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को पिता ने इसलिए उतारा मौत के घाट, पूरा सच आया सामने
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 05:11 PM (IST)

नारी डेस्क: तो ये थी पिता द्वारा राधिका यादव की हत्या करने की असल वजह? कल सुबह लगभग साढ़े दस बजे की बात है। 25 वर्षीय राधिका यादव किचन में अपनी मां मंजू यादव का जन्मदिन मनाने के लिए नाश्ता बना रही थीं। तभी घर में अचानक गुस्से से आगबबूला पिता, दीपक यादव, लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर आए और पांच राउंड फायर कर दिए। इस दौरान तीन गोलियां राधिका को लगीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। राधिका के चाचा, कुलदीप यादव, जो निचले फ़्लोर पर रहते थे, उन्हें गोली की आवाज सुनाई दी। वे दौड़ते हुए बड़े भाई के घर आए और देखा कि राधिका किचन में बेसुध पड़ी हैं और घर का ड्रॉइंग रूम खून से सना हुआ है। वहीं फ़र्श पर रिवॉल्वर भी पड़ा था। कुलदीप और उनका बेटा राधिका को गुरुग्राम के सेक्टर 56 स्थित एशिया मेरिंगो हॉस्पिटल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद कुलदीप यादव ने अपने बड़े भाई दीपक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई।
आत्महत्या या हत्या? पहली कहानी थी अलग
शुरुआत में परिस्थिति को आत्महत्या बताने की कोशिश की गई। लेकिन पुलिस द्वारा सख्त पूछताछ के बाद दीपक यादव ने हत्या कबूल कर ली, बताया कि उन्होंने पांच राउंड फायर किए, जिनमें से तीन गोलियां राधिका को लगीं। फिलहाल पूछताछ में दीपक यादव ने बताया, जब वे गांव वज़ीराबाद से दूध लाने जाते थे तो गांव वाले उसे कहते थे कि "तुम राधिका की कमाई खा रहे हो"। साथ में यह भी कहा गया कि राधिका का चरित्र ठीक नहीं है, जिससे वे गहराई से आहत थे।
टेनिस करियर से सोशल मीडिया तक: राधिका का सफर
राधिका एक प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने भारत और विदेश में कई टूर्नामेंट्स खेले और मेडल्स भी जीते थे। दो साल पहले कंधे की चोट की वजह से उनका करियर ठप हो गया, लेकिन इसके बाद उन्होंने अपनी टेनिस अकादमी शुरू की, जो अच्छी तरह चल रही थी। इसके साथ ही राधिका आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर थीं। वह इंस्टाग्राम पर रील्स बनाना और एक म्यूज़िक वीडियो में काम करना भी पसंद करती थीं। यह वीडियो लगभग एक साल पुराना था। घर में अक्सर इस मुद्दे पर झगड़े होते रहे, क्योंकि दीपक चाहते थे कि वे अकादमी बंद करें, रील्स हटाएँ और म्यूज़िक वीडियो भी इंटरनेट से डिलीट हो।
ये भी पढ़े: पति-पत्नी के झगड़े में गई 11 महीने के मासूम की जान, त्रिशूल लगने से हुई मौत
वीडियो ने भड़काया क्रोध
वीडियो को लेकर विवाद की तल्खी बढ़ती रही। दीपक ने बार-बार अकादमी बंद करने, रील्स डिलीट करने और वीडियो हटाने की बात कही, लेकिन राधिका नकार देती रहीं। इसी लगातार झगड़े और पिता के गुस्से के बाद कल सुबह यह भयंकर घटना हो गई।
चाचा की शिकायत पर ही हत्या का एफआईआर दर्ज किया गया। लाइसेंसी रिवॉल्वर और गोली-बारूद पुलिस ने जब्त कर लिया है। दीपक यादव की पूछताछ जारी है, जिसमें पुलिस परिवारिक विवाद से जुड़े और तथ्य जुटा रही है।