मशहूर स्टंटमैन राजू की जान लेने वाले एक्शन सीन का वीडियो आया सामने, फिल्म इंडस्ट्री में छाया शोक

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 02:50 PM (IST)

नारी डेस्क: दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर स्टंट आर्टिस्ट राजू का एक्शन करते हुए आखिरी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि राजू अपनी कार में तेज रफ्तार से एक्शन कर रहे थे। अचानक उनकी कार हवा में उड़ती हुई घुमाव लेकर जमीन पर जबरदस्त तरीके से गिरती है, जिसके बाद दुखद हादसा हो गया।

हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर ‘Bhala Media’ नाम के पेज ने शेयर किया है। वीडियो में दिखाया गया है कि फिल्म सेट पर कई लोग मौजूद हैं, जो स्टंट के शूटिंग के दौरान राजू की कार को देख रहे थे। राजू की कार जैसे ही तेजी से आगे बढ़ती है, वह हवा में उड़ते हुए गिरती है। शुरू में तो सबको लगा कि हादसा गंभीर नहीं है, लेकिन कुछ ही पलों में सेट पर हड़कंप मच गया। लोग राजू की तरफ दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

राजू की मौके पर मौत

हादसे के तुरंत बाद पता चला कि राजू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। यह खबर सुनते ही पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई। राजू की मौत से साउथ इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वह अपने खतरनाक और बेहतरीन स्टंट्स के लिए जाने जाते थे।

अनुभवी और बहादुर स्टंटमैन थे राजू

राजू फिल्म इंडस्ट्री के अनुभवी स्टंट आर्टिस्ट थे। उन्होंने कई फिल्मों में अपने खतरनाक स्टंट्स से अपनी पहचान बनाई थी। हमेशा बिना किसी डर के उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। राजू की मेहनत और साहस को फिल्म जगत ने बहुत सराहा। लेकिन इसी बहादुरी की कीमत उन्हें अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।

ये भी पढ़ें: कोरियन फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका: मशहूर एक्ट्रेस का कम उम्र में  कैंसर से निधन

इंडस्ट्री में राजू के निधन से गहरा मातम

राजू के अचानक निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री के सभी लोग स्तब्ध हैं। उनके परिवार, दोस्तों और साथ काम करने वाले कलाकारों ने सोशल मीडिया पर उनकी याद में भावुक पोस्ट शेयर किए हैं। सभी ने राजू को एक बहादुर और समर्पित कलाकार के रूप में याद किया।

स्टंटमैन राजू का यह हादसा हमें यह याद दिलाता है कि फिल्मों के खूबसूरत और रोमांचक दृश्यों के पीछे कलाकारों की कितनी मेहनत और जोखिम होता है। राजू ने अपनी बहादुरी और काम से सभी का दिल जीता, लेकिन उनकी यह अंतिम स्टंटिंग उन्हें महंगी पड़ गई। पूरी इंडस्ट्री उन्हें हमेशा याद रखेगी।

  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static