सिर्फ सीने में नहीं, शरीर के इन हिस्सों में दर्द भी हो सकता है हार्ट अटैक का संकेत!

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 06:36 PM (IST)

नारी डेस्क : दिल हमारे शरीर का सबसे अहम अंग है, लेकिन इसके बावजूद दिल से जुड़ी बीमारियां आज भी दुनियाभर में मौत की सबसे बड़ी वजह बनी हुई हैं। भारत में स्थिति और भी चिंताजनक होती जा रही है। इंडियन हार्ट एसोसिएशन के मुताबिक, साल 2020 में 30 से 60 साल की उम्र के करीब 19 हजार लोगों की मौत हार्ट अटैक से हुई थी, जबकि 2021 में 18 से 30 साल के युवाओं में भी 2,500 से ज्यादा मौतें दर्ज की गईं। यह साफ संकेत है कि हार्ट अटैक अब सिर्फ बुज़ुर्गों की बीमारी नहीं रह गई है।

फिल्मों जैसा नहीं होता असली हार्ट अटैक

कार्डियोलॉजिस्ट बताते हैं कि ज्यादातर लोग हार्ट अटैक को फिल्मों की तरह समझते हैं, जहां व्यक्ति अचानक सीने पर हाथ रखकर गिर पड़ता है। लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल अलग होती है। अक्सर हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण इतने हल्के होते हैं कि लोग उन्हें गैस, बदहजमी या मांसपेशियों में खिंचाव समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। डॉक्टरों के मुताबिक हार्ट अटैक में सबसे अहम भूमिका समय की होती है। वे कहते हैं “टाइम इज मसल”, यानी जितनी जल्दी लक्षण पहचाने जाएंगे, उतना ज्यादा दिल का मसल बचाया जा सकता है।

PunjabKesari

सीने के अलावा इन जगहों पर भी हो सकता है दर्द

हार्ट अटैक के दौरान दर्द सिर्फ सीने तक सीमित नहीं रहता। कई बार यह दर्द शरीर के अन्य हिस्सों में भी महसूस हो सकता है।
जैसे बायां हाथ, और कभी-कभी दोनों हाथ दर्द होना।
जबड़ा और गर्दन, जिसे लोग दांत दर्द या गले की समस्या समझ लेते हैं।
पीठ, खासकर कंधों के बीच का हिस्सा।

यें भी पढ़ें : सावधान! बाथरूम में चुपचाप जान ले रही है ये खतरनाक गैस, डॉक्टर ने किया बड़ा खुलासा

साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण भी हैं खतरनाक

डॉक्टर बताते हैं कि महिलाएं, बुज़ुर्ग और डायबिटीज के मरीजों में हार्ट अटैक के लक्षण अलग हो सकते हैं। कई बार इनमें सीने में दर्द बिल्कुल नहीं होता। इसके बजाय ये संकेत दिखाई दे सकते हैं। अचानक बहुत ज्यादा थकान, जैसे बिना कुछ किए ही अत्यधिक मेहनत कर ली हो बिना किसी शारीरिक गतिविधि के सांस फूलना, मतली या उलटी जैसा मन, ठंडा पसीना आना। अक्सर लोग इन लक्षणों को फ्लू, फूड पॉइजनिंग या कमजोरी समझकर टाल देते हैं, जो जानलेवा साबित हो सकता है।

PunjabKesari

यें भी पढ़ें : अफगानिस्तान की लड़कियों की मां बनने की उम्र कितनी है? फर्टिलिटी रेट जानकर रह जाएंगे हैरान

आखिरी और सबसे जरूरी सलाह

डॉक्टरों की साफ सलाह है कि अगर कमर से ऊपर शरीर में कोई भी अचानक, अजीब या असामान्य लक्षण महसूस हो, तो इंतजार बिल्कुल न करें। यह सोचकर न बैठें कि अपने-आप ठीक हो जाएगा। तुरंत इमरजेंसी मेडिकल सर्विस को कॉल करें, क्योंकि सही समय पर उठाया गया एक कदम आपकी जान बचा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Monika

Related News

static