'Uber में यात्रा करना असुरक्षित'...डॉक्टर ने इस वजह से किया उबर कंपनी को Boycott
punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 01:41 PM (IST)
Public Transport में ड्राइवर्स की बदतमीजी किसी से छिपी नहीं है। ऑटो के अलावा इन दिनों तो Uber और Ola जैसे ड्राइवर्स के बारे में कुछ न कुछ सुनने को मिल ही जाता है। खासकर के महिलाओं के लिए ऐसे माहौल में अनजान ड्राइवर के साथ ट्रेवल करना खतरे से खाली नहीं है। हाल ही में दिल्ली में एक महिला डॉक्टर के साथ भी ऐसा ही मामला देखने को मिला। हालांकि यहां ड्राइवर ने बदतमीजी नहीं की, पर ड्राइविंग में लापरवाही की, जिससे महिला को चोट लग गई। इस मामले को महिला ने अपने एक्स (X) आकाउंट पर भी शेयर किया।
I am boycotting @Uber_India
— Dr. Ruchika (@theindiangirl__) April 28, 2024
It has become unsafe to travel with them now as drivers without Driving License or experience are on the roads, without taking any safety measures & care for the passengers.
I met with an ACCIDENT yesterday.
ड्राइवर की लापरवाही से हुआ एक्सीडेंट
दरअसल, दिल्ली की महिला Dentist डॉ. रुचिका ने उबर कैब बुक की थी। इस दौरान कैब ड्राइबर ने ऐसे गाड़ी चलाई की वो दुर्घटना का शिकार हो गई। महिला के मुताबिक ड्राइबर ने इतनी लापरवाहा से गाड़ी चलाई कि उसका एक्सीडेंट हो गया। इसमें महिला को गंभीर चोंट आईं हैं। जिसके बाद महिला ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वो Uber कंपनी का बॉयकॉट करती हैं। इसमें यात्रा करना असुरक्षित है क्योंकि कंपनी ने बिना ड्राइविंग लाइसेंस वाले ड्राइवर्स को कार देकर सड़क पर उतार रखा है। उन्होंने आगे बताया, मैं अपने घर से मेट्रो तक जाने के लिए कैब बुक की थी। इस दौरान ड्राइवर ने लापरवाही की। महिला ने कहा कि, 'ड्राइवर ने सही कट मिस कर दिया और उसके लिए यूटर्न लेने के लिए दाएं देखा न बाएं, न ही पीछे आने वाली गाड़ियों को इंडिकेटर दिया। वहीं, शीशे से पीछे भी नहीं देखा कि गाड़ी तो नहीं आ रही और एकदम से गाड़ी मोड़ दी, जिसके चलते एक्सीडेंट हो गया'।
महिला को झेलना पड़ा नुक्सान
घटना में उन्हें काफी गंभीर चोट लगी और उन्हें पांच दिन तक घर पर ही आराम करना पड़ा। कई सारी दवाएं और इंजेक्शन तक भी लेने पड़े। वहीं, रुचिका ने अपनी चोट की फोटो भी शेयर की पोस्ट में उन्होंने लिखा कि, 'इस घटना के कारण मुझे काफी नुकसान हुआ है। चाहे वो Physically हो , Emotionally हो या फिर Financially हो नुक्सान तो केवल मेरा ही हुआ है। उन्होंने यह भी लिखा कि दवाओं के सारे बिल्स मुझे भरने पड़ रहे हैं, साथ ही मुझे कई यातनाओं से गुजरना पड़ रहा है'।
उबर कंपनी ने कही ये बात
जहां यूजर्स ने घटना के बारे में जानकार रुचिका ने सहानभूति कर रहे हैं वहीं उबर कंपनी ने भी ठोस कदम उठाते हुए रुचिका से ड्राइवर और राइड की जानकारी मांगी है। उन्होंने रुचिका को भरोसा दिलाया है कि मामले की उचित कारवाई की जाएगी।