कोरोना वैक्सीन से लग रहा दीया मिर्जा को डर, बोलीं- प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 12:10 PM (IST)

बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है। कोरोना महामारी में दीया अपना पूरा ध्यान रख रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बात की है। दरअसल, कोरोना वैक्सीन प्रग्नेंट महिलाओं के लिए कितनी सुरक्षित है इस पर अभी भी बहस जारी है। वहीं दीया मिर्जा का कहना है कि कोरोना वैक्सीन के अभी तक गर्भवती महिलाओं के लिए क्लिनिकल ट्रायल नहीं हुआ है। 

PunjabKesari

एक यूजर के ट्वीट पर एक्ट्रेस ने अपना रिएक्शन दिया है। ट्विटर पर एक यूजर ने प्रेग्नेंट महिलाओं की वैक्सीनेशन को लेकर चिंता जाहिर की थी। जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए एक पोस्ट शेयर की है। दीया मिर्जा ने लिखा, 'यह वास्तव में महत्वपूर्ण है। अवश्य पढ़ें और यह भी ध्यान दें कि भारत में वर्तमान में उपयोग किए जा रहे किसी भी टीके का गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं पर परीक्षण नहीं किया गया है।' 

 

 

दीया ने आगे कहा, 'मेरे डॉक्टर का कहना है कि हम इन टीकों को तब तक नहीं ले सकते जब तक आवश्यक क्लिनिकल ​​परीक्षण नहीं हो जाते।'

PunjabKesari

गौरतलब है कि दीया मिर्जा खुद प्रेग्नेंट है। अपनी दूसरी शादी के डेढ़ महीने बाद एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लाॅन्ट करते हुए तस्वीर शेयर कर फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की थी। शादी से पहले प्रेग्नेंट होने पर दीया को कई लोगों ने ट्रोल भी किया था लेकिन एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब देकर सब की बोलती बंद कर दी थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Bhawna sharma

Related News

static