ये कैसी गुंडागर्दी ?  केदारनाथ में घोड़े को पीटने से मना करने पर श्रद्धालुओं  पर चलाए लाठी-डंडे

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 11:29 AM (IST)

कहा जाता है कि धरती में अगर स्वर्ग है तो वह चार धाम में ही है। यही कारण है कि लोग दूर- दूर से कष्ट, तकलीफ सहकर बाबा केदारेश्वर के धाम में  दर्शन के लिए आते हैं। माना जाता है कि  महादेव का दर्शन करने के बाद सारी पीड़ा, सारा कष्ट दूर हो जाता है। जिस जगह लोग शांति की तलाश कर रहे हैं वहा मारपीट जैसी घटना होना बेहद दुख की बात है। 


दरसअल उत्तराखंड में खच्चर संचालकों ने केदारनाथ जाने वाले एक तीर्थयात्री के साथ उस समय कथित तौर पर मारपीट की जब पीड़ित ने उनमें से एक को घोड़ों को पीटने से मना किया। रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि यह घटना 10 जून को हुई जब दिल्ली के महिपालपुर में रहने वाला एक व्यक्ति केदारनाथ की तीर्थयात्रा पर जा रहा था। पुलिस ने एक बयान में कहा कि उस व्यक्ति ने भीमबली पुल के पास एक घोड़े को दयनीय हालत में पड़ा देखा, तो वह वहीं रुक गया और आसपास के लोगों से उसे बचाने के लिए मदद मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया। 


पीड़ित की शिकायत के अनुसार, इसी बीच उसने देखा कि एक आदमी दूसरे घोड़ों और खच्चरों को पीट रहा है। इस पर तीर्थयात्री ने हस्तक्षेप किया और उन्हें जानवरों को पीटने से मना किया। शिकायत के अनुसार इसके बाद घोड़े और खच्चर संचालकों के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया और उसे तुरंत उत्तराखंड से बाहर जाने को कहा। हिमालय में स्थित मंदिर तक तीर्थयात्रियों को लाने-ले जाने के लिए रास्ते में घोड़े और खच्चरों को उपयोग किया जाता है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। 

PunjabKesari
पुलिस ने कहा कि पीड़ित ने केदारनाथ से लौटते समय 12 जून को सोनप्रयाग थाने में हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बयान में कहा गया है कि उनकी शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें कहा गया है कि हमलावरों के साथ एक नाबालिग भी था, जिसके खिलाफ भी उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के लाइसेंस रद्द करने के लिए संबंधित विभाग को सिफारिश भेजी गई है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static