ये कैसी गुंडागर्दी ? केदारनाथ में घोड़े को पीटने से मना करने पर श्रद्धालुओं पर चलाए लाठी-डंडे
punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2023 - 11:29 AM (IST)
कहा जाता है कि धरती में अगर स्वर्ग है तो वह चार धाम में ही है। यही कारण है कि लोग दूर- दूर से कष्ट, तकलीफ सहकर बाबा केदारेश्वर के धाम में दर्शन के लिए आते हैं। माना जाता है कि महादेव का दर्शन करने के बाद सारी पीड़ा, सारा कष्ट दूर हो जाता है। जिस जगह लोग शांति की तलाश कर रहे हैं वहा मारपीट जैसी घटना होना बेहद दुख की बात है।
शर्मनाक- #Kedarnath में युवकों का आतंक, केदारनाथ में चारधाम यात्रियों के साथ घोड़ा और खच्चर वालों ने की मारपीट,घोड़ापड़ाव/भीमबली क्षेत्र की घटना यात्रियों को लाठी-डंडों से पीटा।
— भैड़ा बालक (@BhairaBalak) June 14, 2023
उत्तराखंड पुलिस मामले की सच्चाई का पता लगा कार्रवाही करे। #Uttarakhand pic.twitter.com/b1bU0RKpcV
दरसअल उत्तराखंड में खच्चर संचालकों ने केदारनाथ जाने वाले एक तीर्थयात्री के साथ उस समय कथित तौर पर मारपीट की जब पीड़ित ने उनमें से एक को घोड़ों को पीटने से मना किया। रुद्रप्रयाग पुलिस ने बताया कि यह घटना 10 जून को हुई जब दिल्ली के महिपालपुर में रहने वाला एक व्यक्ति केदारनाथ की तीर्थयात्रा पर जा रहा था। पुलिस ने एक बयान में कहा कि उस व्यक्ति ने भीमबली पुल के पास एक घोड़े को दयनीय हालत में पड़ा देखा, तो वह वहीं रुक गया और आसपास के लोगों से उसे बचाने के लिए मदद मांगी, लेकिन कोई आगे नहीं आया।
Itne samjhdar to aap sab hai
— official_uttarakhand_walee (@Uttrakhandwalee) June 8, 2023
Apna weight kisi bejubaan pe daaalke bhagwan ke darshan krne ka koi fayda nhi hai#kedarnath #Uttarakhand #kedarnathdham #kedarnathtemple #exploretocreate pic.twitter.com/r0Qvq6OkiZ
पीड़ित की शिकायत के अनुसार, इसी बीच उसने देखा कि एक आदमी दूसरे घोड़ों और खच्चरों को पीट रहा है। इस पर तीर्थयात्री ने हस्तक्षेप किया और उन्हें जानवरों को पीटने से मना किया। शिकायत के अनुसार इसके बाद घोड़े और खच्चर संचालकों के एक समूह ने उस पर हमला कर दिया और उसे तुरंत उत्तराखंड से बाहर जाने को कहा। हिमालय में स्थित मंदिर तक तीर्थयात्रियों को लाने-ले जाने के लिए रास्ते में घोड़े और खच्चरों को उपयोग किया जाता है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया।
पुलिस ने कहा कि पीड़ित ने केदारनाथ से लौटते समय 12 जून को सोनप्रयाग थाने में हमलावरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बयान में कहा गया है कि उनकी शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसमें कहा गया है कि हमलावरों के साथ एक नाबालिग भी था, जिसके खिलाफ भी उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के लाइसेंस रद्द करने के लिए संबंधित विभाग को सिफारिश भेजी गई है।