दीपिका पादुकोण ने प्रेग्नेंसी को लेकर कहा – आसान नहीं था मां बनने का सफर
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 11:56 AM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद लाइमलाइट से दूर थीं और उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर ज्यादा बात नहीं की थी। लेकिन अब उन्होंने खुद अपनी मां बनने की जर्नी के बारे में खुलकर बताया है। दीपिका ने साफ किया कि उनकी प्रेग्नेंसी बिल्कुल भी आसान नहीं रही, खासतौर पर आखिरी दो महीने बहुत मुश्किल भरे थे।
दीपिका ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा,
"प्रेग्नेंसी के 8वें और 9वें महीने मेरे लिए बहुत चुनौतीपूर्ण रहे। कई बार हालात ऐसे हो जाते थे कि खुद को संभालना मुश्किल हो जाता था। लेकिन मैं अपने परिवार और दोस्तों की शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने इस वक्त मेरा साथ दिया और मुझे हिम्मत दी।"
बचपन से ही मां बनने का सपना देखा था
दीपिका ने बताया कि जब उनकी छोटी बहन पैदा हुई थीं, तभी से उनके अंदर मातृत्व का एहसास जाग गया था। "मुझे लगता है कि किसी की देखभाल करना, उसकी हिफाजत करना मेरे अंदर बचपन से ही आ गया था।"
ये भी पढ़ें: Met Gala में मिले शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा, 19 साल पुराना लुक किया रीक्रिएट
बेटी 'दुआ' की मां बनीं दीपिका
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पिछले साल एक बेटी के माता-पिता बने हैं, जिसका नाम उन्होंने 'दुआ' रखा है। बेटी के जन्म के बाद दीपिका ने फिल्मों से ब्रेक लिया, ताकि वह अपने मातृत्व को पूरी तरह जी सकें।
काम पर वापसी लेकिन मां की guilt के साथ
दीपिका अब धीरे-धीरे काम पर लौटने की तैयारी कर रही हैं। उन्होंने कहा- "मैंने खुद से कहा कि सिर्फ इसलिए कि मैं मां बन गई हूं, इसका मतलब यह नहीं कि मेरी ज़िंदगी रुक गई है। लेकिन जब मैं अपनी बेटी के साथ नहीं होती हूं, तो मुझे अंदर से थोड़ा गिल्ट महसूस होता है।"
मां बनने के बाद बदली ज़िंदगी
दीपिका कहती हैं कि मां बनने के बाद उनकी ज़िंदगी पूरी तरह बदल गई है, लेकिन यह बदलाव उन्हें खो देने वाला नहीं, बल्कि नई पहचान देने वाला लगा। "मैं नहीं कहूंगी कि मैं कहीं खो गई हूं, बल्कि मैंने खुद को एक नई पहचान दी है – एक मां की।"
पौष्टिक आहार का भी रखा ख्याल
दीपिका ने यह भी बताया कि इस समय वह बहुत ध्यान दे रही हैं कि उन्हें और उनकी बेटी को क्या खाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सप्ताह भर के आहार में वह सुखड़ी, चना चाट, दालें और मिलेट्स जैसी पौष्टिक चीज़ें शामिल कर रही हैं।
दीपिका की ये कहानी न सिर्फ उनके संघर्ष की झलक देती है, बल्कि हर उस महिला से जुड़ती है जो मां बनने की जिम्मेदारी को प्यार, मेहनत और आत्मसमर्पण से निभाती है। दीपिका अब मां के रूप में एक नया अध्याय जी रही हैं – और इस सफर में वह एक नई ‘दीपिका’ बनकर उभर रही हैं।