Diljit के कॉन्सर्ट में दीपिका की एंट्री ने बदल दिया माहौल, पति और बेटी के बिना मस्ती में नाचती दिखी New Mom
punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 09:06 AM (IST)
नारी डेस्क: बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ के जन्म के कुछ महीने बाद बेंगलुरु में गायक दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में दिखाई दीं। दो सबसे बड़े सितारों को एक साथ स्टेज पर देख पूरा बेंगलुरु खुशी के मारे झूम उठा। बेटी और पति के बिना ही वह इस शानदार शाम का हिस्सा बनी। इस दौरान उनका अलग ही अंदाज देखने को मिला।
The cutest Deepika Padukone on stage with Diljit Dosanjh at his Bangalore concert 🩷#DeepikaPadukone #DiljitDosanjh pic.twitter.com/9QFmKpNwUp
— Deepika Padukone Fanpage (@DeepikaAccess) December 6, 2024
दिलजीत की टीम द्वारा इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में दीपिका को गायक के मंच पर लाइव परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है। सफ़ेद स्वेटशर्ट और जींस पहने दीपिका बेहद खुश नजर आईं। पहले वह ऑडियन्स के बीच दिलजीत के गानों का आनंद लेती नजर आई, इसके बाद वह अचानक से स्टेज पर पहुंच गई।
Awww I love this! https://t.co/KwnJBZYlJ1
— Anuj Radia (@AnujRadia) December 6, 2024
कुछ वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका पंजाबी मेगास्टार दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में उनके साथ स्टेज पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रही है। साथ ही सिंगर ने एक्ट्रेस की खूब तारीफ भी की। अपनी बेटी दुआ के जन्म के बाद से ही ब्रेक पर चल रहीं दीपिका मां बनने के बाद पहली बार किसी कॉन्सर्ट में नजर आईं। अब सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण और दिलजीत दोसांझ चर्चा में बने हुए है।
Deepika Padukone and Diljit Dosanjh’s cute interaction on stage 🫶🏼#DeepikaPadukone #DiljitDosanjh pic.twitter.com/Tx50vNFrHa
— Deepika Padukone Fanpage (@DeepikaAccess) December 6, 2024
एक वीडियो में दीपिका और दिलजीत साथ में 'लवर' गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं, सिंगर ने उनके साथ मिलकर अपना हिट ट्रैक 'हस हस' भी गाया। इसी बीच वह पंजाबी गबरू को कन्नड़ लाइनें सिखाती नजर आई। ऐसे में दिलजीत कहते हैं- एक्ट्रेस 'क्या आप विश्वास कर सकते हैं दोस्तों, हमने जिन्हें बड़े पर्दे पर देखा है, वह खूबसूरत एक्ट्रेस आज हमारे बीच है। अपने दम पर इन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है। आपको गर्व होना चाहिए, हम सभी को गर्व है।
Deepika Padukone dancing to Lover on stage with Diljit Dosanjh at his Bangalore concert 💃 #DeepikaPadukone #DiljitDosanjh pic.twitter.com/PBbARVkRgh
— Deepika Padukone Fanpage (@DeepikaAccess) December 6, 2024
दीपिका के लिए यह कार्यक्रम इसलिए खास था क्योंकि यह उनके गृहनगर में आयोजित किया गया था। कोपेनहेगन में जन्मी अभिनेत्री मॉडलिंग में आने से पहले बेंगलुरु में पली-बढ़ी थीं। उन्होंने बॉलीवुड के मेगास्टार शाहरुख खान के साथ 'ओम शांति ओम' में अपनी बड़ी शुरुआत के बाद हिंदी सिनेमा में एक बेहद सफल करियर बनाया, जिसके साथ उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर शानदार ट्रैक रिकॉर्ड साझा किया है।