दूसरी शादी के बाद बेटे जेडन की सताई Dalljiet Kaur को चिंता, बोलीं- 'वो अभी अडजस्ट....!'
punjabkesari.in Wednesday, May 31, 2023 - 04:43 PM (IST)

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर की शादी को दो महीने हो चुके हैं। वो इंडिया छोड़ कर अब अपने पति के साथ नैरोबी शिफ्ट हो चुकी हैं। हालांकि वो कामकाज के सिलसिले में भारत आती रहेंगी। एक्ट्रेस के पति निखिल आडवाणी एक बिजनेसमैन हैं और काम के चलते वो साउथ अफ्रीका में रहते हैं। हाल ही में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि शादी के बाद उनकी लाइफ विदेश में कैसी चल रही है। एक्ट्रेस का कहना है कि उनका हर दिन हनीमून जैसे बीत रहा है। नैरोबी एक बहुत ही खूबसूरत जगह है और वहां पर कई सारे भारतीय लोग रहते हैं। उनका कहना है कि अब तक वो यहां कि खूबसूरती और कल्चर से अंजान थीं।
भारत जैसा ही लगता है देश- दलजीत कौर
सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाली दलजीत का कहना है कि चाहे वो अपने देश से दूर है लेकिन केन्या में भी उनको पंजाबियों वाला माहौल है क्योंकि वहां पर भी बहुत सारी पंजाबी फैमिली रहती हैं। उन्हें बहुत अच्छा लगता है जब आस-पास की महिलाएं उनकी पूछती हैं कि क्या उन्हें किसी चीज से जरूरत है।
बेटे जेडन के लिए हैं खुश
दलजीत ने बेटे जेडन के लिए बदले माहौल पर कहा है, 'जेडन अभी भी अडजस्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। वह लाइफ में हुए बदलावों को अपना रहे हैं। मैं तो खुश हूं कि जेडन नैरोबी में पढ़ाई कर रहे हैं क्योंकि यहां दुनियाभर से बच्चे आए हुए हैं। जेडन रोज बताते हैं कि मम्मा मैं आज मैक्सिको, कैलिफ्रॉनिया से लेकर बंगलादेश के बच्चों से मिला।'
बेटा जेडन करता है इंडिया को मिस
एक्ट्रेस इस बात को स्वीकार करती हैं कि जेडन आज भी इंडिया को बहुत ज्यादा मिस करता है। खास तौर पर अपने दोस्तों को। वो कहती हैं ' हम इंडिया में करीब 7-8 साल रहे हैं। वहां हम कई फैमिलीज से बहुत क्लोज थे। अब जेडन उन्हें मिस करता है। मैं बेटे की वीडियो कॉल पर उनके दोस्तों से बात करवाती हूं।'
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Jyeshtha Gauri: हर परेशानी से छुटकारा चाहते हैं तो शुभ मुहूर्त में करें ज्येष्ठा गौरी की पूजा

Mahalaxmi Vrat: जानें, कब से शुरू होंगे दुख और दरिद्रता का नाश करने वाले महालक्ष्मी व्रत

इस दिन शुरु हो रहे हैं महालक्ष्मी व्रत, 16 दिन तक भक्तों पर कृपा बरसाएंगी मां लक्ष्मी

Radha Ashtami पर कर लें ये 4 अचूक उपाय, नौकरी के साथ प्रेम संबंध में भी मिलेगी सफलता