अशनूर कौर का आलीशान घर: कांच की छत, बड़ा झूमर और शानदार बालकनी, देखें अंदर की तस्वीरें

punjabkesari.in Saturday, Jan 31, 2026 - 03:01 PM (IST)

नारी डेस्क: बॉलीवुड की चाइल्ड आर्टिस्ट और अब सफल एक्ट्रेस अशनूर कौर ने अपने करियर में मेहनत और काबिलियत के दम पर 2 साल पहले एक शानदार घर खरीदा। हाल ही में फराह खान के यूट्यूब व्लॉग में अशनूर के 3.5 BHK घर की झलक दिखाई गई, जिसे देखकर हर कोई उनकी स्टाइलिश होम डेकोर से प्रेरित हो सकता है।

घर की खासियतें

अशनूर के घर में स्मार्ट लाइटिंग और मॉड्यूलर किचन है, जो ग्लॉसी फिनिश और आधुनिक उपकरणों के साथ बहुत आकर्षक लगता है। घर में एक वॉक-इन वैनिटी है, जिसमें अशनूर का डिजाइनर बैग, जूते और परफ्यूम कलेक्शन प्रदर्शित है। बालकनी बड़ी और हवादार है, जिससे मुंबई का खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। अशनूर ने बताया कि उन्हें यहां से सूर्यास्त का दृश्य बहुत पसंद है।

PunjabKesari

लिविंग रूम और डेकोर

एंट्री पर छोटा सा गलियारा है, जिसमें मिरर और आकर्षक दीवार है, जो सेल्फी के लिए परफेक्ट है। लिविंग रूम में मखमली कुर्सियां, संगमरमर की मेज और क्रिएटिव वॉल डेकोर है। छत पर मिरर पैटर्न और सुनहरा झूमर लिविंग रूम को और भी शानदार बनाते हैं। दीवार पर स्वर्ण मंदिर की तस्वीर और अलग-अलग एब्स्ट्रैक्ट पेंटिंग घर के हिस्सों को खूबसूरत बनाती हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें:  युवा विधायक मैथिली ठाकुर का नया घर बेहद आलीशान, पहली झलक में दिखा रुतबा

किचन और डाइनिंग एरिया

मॉड्यूलर किचन ग्लॉसी कैबिनेट्स और आधुनिक उपकरणों से सजा हुआ है। डाइनिंग टेबल मार्बल टॉप की है और मखमली कुर्सियां इसे शाही लुक देती हैं। दीवार पर गोलाकार दर्पण और वार्म लाइटिंग इस एरिया को और खूबसूरत बनाते हैं।

PunjabKesari

बेडरूम और वैनिटी

अशनूर का बेडरूम सादगी और शालीनता से सजा है। हल्की रोशनी और गर्म लकड़ी का फर्श आरामदायक माहौल देता है। बालकनी के पास छोटा झूला है और कमरे में किताबों की अलमारी भी है। वॉक-इन वैनिटी उनके फैशन कलेक्शन को शो करती है और डिजाइनर आइटम प्रदर्शित करती है।

अशनूर के घर का दौरा फराह खान के व्लॉग में दिखाया गया, जिसमें घर के हर कोने की खूबसूरती, शानदार डेकोर और आरामदायक माहौल देखने को मिलता है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static