क्या भाई के आने से गोले को नहीं मिल रहा मां का प्यार?  भारती सिंह बोली- मैं छोटे बेटे पर ही देती हूं ध्यान

punjabkesari.in Tuesday, Jan 20, 2026 - 06:04 PM (IST)

नारी डेस्क: स्टार कॉमेडियन और नई मां भारती सिंह भावुक और अभिभूत दिखीं, जब उन्होंने बताया कि उनका 90% ध्यान अपने नवजात बेटे काजू पर है। उन्होंने यह भी बताया कि कैसे उनके पति हर्ष लिंबाचिया इस सफर में उनके मजबूत सहारा रहे हैं और वह उनके बड़े बेटे गोला का पूरा ख्याल रखते हैं ताकि काजू के आने के बाद उसे अकेलापन महसूस न हो।

PunjabKesari
कॉमेडियन ने अपने यूट्यूब व्लॉग्स पर कहा- “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं दूसरे बच्चे से इतना प्यार कर पाऊंगी, क्योंकि मेरे दिल में गोला के लिए पहले से ही बहुत प्यार था। जब काजू मेरे पेट में था, तो मैं सोचती थी कि क्या मैं उससे प्यार कर पाऊंगी और उसके जन्म के बाद चीजें कैसे बदलेंगी। मुझे लगा था कि मेरा ध्यान हमेशा गोला पर ही रहेगा। लेकिन अब, मेरा लगभग 90 प्रतिशत ध्यान काजू पर है।” उन्होंने कहा- “हर्ष की एक अच्छी बात यह है कि वह अपना सारा ध्यान गोला पर देते हैं, क्योंकि वह समझते हैं कि मैं काजू के साथ व्यस्त हूं। मुझे काजू के लिए बहुत कुछ करना होता है, उसे खाना खिलाना, मालिश के दौरान उसके साथ बैठना, उसे नहलाना, और उसकी सभी जरूरतों का ख्याल रखना। मैं हर दिन काजू के लिए बहुत कुछ करती हूं।” 

PunjabKesari
भारती ने आगे कहा- “यह देखकर कि हर्ष कितनी समझदारी से मेरा साथ देते हैं और गोला को अपना समय देते हैं, मुझे लगता है कि मुझे भी उनके लिए कुछ खास करना चाहिए। वह इसके हकदार हैं।” इससे पहले अपने व्लॉग में, भारती ने बताया था कि कैसे उनके बड़े बेटे लक्ष्य उर्फ ​​गोला बड़े भाई वाले गुण दिखा रहे हैं और अपने एक महीने के छोटे भाई काजू के प्रति प्रोटेक्टिव हो रहे हैं। उन्होंने बताया- “जब हमारी नैनी काजू की मालिश करने की कोशिश करती है, तो गोला तुरंत विरोध करता है, पूछता है कि वह उसे क्यों मार रही है या उसके भाई को क्यों रुला रही है। वह उसे डांटता भी है,” ।
PunjabKesari

 जिन्हें नहीं पता, भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने 19 दिसंबर को अपने दूसरे बच्चे, एक बेटे का स्वागत किया। कपल प्यार से उसे काजू बुलाता है। अपने दूसरे बेटे को जन्म देने के सिर्फ़ दो हफ़्ते बाद, भारती काम पर लौटती दिखीं, और “लाफ्टर शेफ़्स फ़न अनलिमिटेड” के तीसरे सीज़न की शूटिंग लोकेशन पर नज़र आईं। भारती और हर्ष पहले से ही तीन साल के बेटे लक्ष्य सिंह लिंबाचिया के माता-पिता हैं, जिसे प्यार से गोला कहा जाता है, जिसका स्वागत उन्होंने 2022 में किया था। यह कपल कुछ साल डेटिंग करने के बाद 2017 में शादी के बंधन में बंध गया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static