सितंबर से बच्चों को मिल सकती है वैक्सीन, वायरस की ट्रांसमिशन चेन तोड़ने में मिलेगी मदद

punjabkesari.in Saturday, Jul 24, 2021 - 04:50 PM (IST)

देश में कोरोना की दूसरी लहर अब थमती हुई नज़र आ रही हैं लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि जल्द ही तीसरी लहर भी आ सकती हैं। बतां दें कि अभी पूरे देश में कोरोना वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को वेक्सीनेटड किया जा रहा है ताकि कोरोना और उसके वेरिएंट्स से बचा जा सके।  वहीं इस बीच एक ताजा जानकारी सामने आई हैं। 

PunjabKesari

बच्चों के वैक्सीन लगने से वायरस की ट्रांसमिशन चेन तोड़ने में मदद मिलेगी
दरअसल, भारत में सितंबर से अभी बच्चों को कोरोना वैक्सीन दी जा सकती है। इस बारे में दिल्ली AIIMS के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बताया कि तीन कंपनियों की वैक्सीन को अगस्त-सितंबर तक अप्रूवल मिलने की उम्मीद है। इससे बच्चों को संक्रमण के खतरे से बचाया जा सकता है। वहीं बच्चों के वैक्सीन लगने से वायरस की ट्रांसमिशन चेन तोड़ने में मदद मिलेगी।

PunjabKesari

सितंबर से हम बच्चों को वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे
डॉ गुलेरिया ने एक न्यूज चैनल से बातचीक में कहा कि, जायडस ने ट्रायल पूरे कर लिए हैं और इमरजेंसी ऑथराइजेशन का इंतजार है। भारत बायोटेक के कोवैक्सिन ट्रायल भी अगस्त-सितंबर तक पूरे हो जाने की उम्मीद है। तब तक इस वैक्सीन को अप्रूवल भी मिल जाएगा। वहीं दूसरी तरफ फाइजर वैक्सीन को अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) ने पहले ही अप्रूव कर दिया है। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि सितंबर से हम बच्चों को वैक्सीन लगाना शुरू कर देंगे।

PunjabKesari

वैक्सीन अभियान के तहत बतां दें कि देश में अब तक वैक्सीन की 42 करोड़ डोज लगाई गई हैं। और सरकार इस साल के अंत तक सभी युवाओं को वैक्सीन लगाने के लक्ष्य की ओर है।

PunjabKesari

अहम बात यह है कि तीसरी लहर के बीच अभी यह तय नहीं है कि बच्चों के लिए कौन सी वैक्सीन चुनी जाएगी।

वहीं एक स्टडी के मुताबिक, 11 से 17 साल के बच्चों के साथ रहने पर बुजुर्गों को संक्रमण का खतरा 18% से 30% बढ़ जाता है। यही एक बड़ी वजह है कि लोग बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चिंतित हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News

static