मोहाली में मोमोज फैक्ट्री की फ्रिज में मिला कटा हुआ कुत्ते का सिर, मचा हड़कंप

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 03:38 PM (IST)

 नारी डेस्क: मोहाली, पंजाब से एक चौंकाने वाली  खबर सामने आई है। यहां एक मोमोज फैक्ट्री में छापेमारी के दौरान फ्रिज में कुत्ते का कटा हुआ सिर मिला, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।  साथ ही, बर्तनों में संदिग्ध मांस भी मिला है। यह फैक्ट्री पिछले दो साल से चल रही थी, जहां मोमोज और स्प्रिंग रोल बनाए जाते थे।

गंदगी में बन रहा था खाना, ग्रामीणों ने की थी शिकायत

स्थानीय लोगों ने बताया कि फैक्ट्री में बहुत गंदगी थी। टॉयलेट के पानी का इस्तेमाल किया जा रहा था और पुराने, सड़े-गले सामान से मोमोज व स्प्रिंग रोल बनाए जा रहे थे। कई महीनों से ग्रामीण इस फैक्ट्री के खिलाफ शिकायत कर रहे थे, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।

PunjabKesari

सैंपल जांच के लिए भेजे गए, कर्मचारी फरार

हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम ने मोमोज, स्प्रिंग रोल और लाल चटनी के सैंपल लैब में भेजे हैं। जांच के बाद ही साफ होगा कि मोमोज में कुत्ते का मांस मिलाया गया था या नहीं। वहीं, छापेमारी के बाद फैक्ट्री में काम करने वाले सभी कर्मचारी फरार हो गए हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें:  Outer Space में पीरियड्स को महिला अंतरिक्ष यात्री कैसे करती हैं मैनेज?  मिलते हैं ये 2 ऑप्शन

पूरे ट्राइसिटी में होती थी सप्लाई

यह फैक्ट्री चंडीगढ़, पंचकूला और कालका समेत पूरे ट्राइसिटी में मोमोज और स्प्रिंग रोल सप्लाई करती थी। फैक्ट्री में काम करने वाले नेपाली मूल के 8-10 लोग यहां रहते और काम करते थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इनका नेटवर्क बहुत बड़ा था और अलग-अलग इलाकों में इनके 18 से ज्यादा स्टॉल थे।

PunjabKesari

जांच जारी, आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के बाद

फिलहाल प्रशासन इस मामले की गहन जांच कर रहा है। फैक्ट्री से बरामद मांस और कुत्ते के सिर की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि इस तरह की अवैध फैक्ट्रियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ न हो।
 
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Priya Yadav

Related News

static