Aadar- Alekha ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ''हमने तारा को धोखा नहीं दिया''

punjabkesari.in Tuesday, Mar 18, 2025 - 04:19 PM (IST)

नारी डेस्क: आदर जैन और आलेखा आडवानी की शादी के बाद से वे लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। दोनों की शादी के बाद कई तरह के सवाल उठाए गए, खासकर उनके रिश्ते को लेकर। आदर जैन ने हाल ही में एक स्पीच दी थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्होंने अपनी ज़िंदगी के 4 साल तक "टाइमपास" किया। यह बयान बहुत वायरल हुआ और लोग इसे आदर की एक्स-गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया से जोड़ने लगे। इसके बाद से दोनों पर तारा को धोखा देने का आरोप लगाया जाने लगा। अब, इस मुद्दे पर आदर और आलेखा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स को जवाब दिया है।

आदर जैन की सफाई

आदर जैन ने पहली बार इस बारे में खुलकर बात की और ट्रोलर्स को जवाब दिया। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, "मुझे लगता है कि लोगों ने मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया। मैंने 4 साल नहीं, बल्कि 20 साल कहा था। मैंने इज्जत के लिए चुप्पी रखी थी, जब तक कि यह सब इंटरनेट पर नहीं फैल गया। लोग समझते हैं कि चुप्पी कमजोरी है, लेकिन यह ताकत है। जब तक कोई लिमिट क्रॉस नहीं करता, तब तक चुप रहना ठीक है।"

PunjabKesari

आदर ने कहा कि इन सब घटनाओं से न सिर्फ उनकी फैमिली बल्कि आलेखा को भी परेशानी हो रही है, क्योंकि उनका नाम इसमें घसीटा जा रहा है। आदर ने आगे कहा कि किसी के निजी रिश्तों पर इस तरह की टिप्पणियाँ करना ठीक नहीं है।

ट्रोलर्स को आदर का संदेश

आदर ने ट्रोलर्स से यह भी कहा, "मैं और आलेखा पुराने दोस्त हैं। मुझे यह गलत लगता है कि लोग हमारी जिंदगी के बारे में इस तरह से बातें कर रहे हैं। हमें यह समझना चाहिए कि तारा को भी इस सब से अकेला छोड़ देना चाहिए। हम सभी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुके हैं। हर किसी का एक पास्ट होता है, और मैं तारा की हमेशा इज्जत करूंगा।" आदर ने यह भी साफ किया कि लोगों को अपनी राय बनाने से पहले हर पहलू को समझना चाहिए और किसी के निजी रिश्तों पर उंगली नहीं उठानी चाहिए।

PunjabKesari

ये भी पढ़े: कौन हैं Dipika kakar के पहले पति? तलाक के बाद अब कैसी है उनकी हालत

आलेखा आडवानी का भी रिएक्शन

आलेखा ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "मुझे इस बारे में कुछ नहीं कहना है, लेकिन मैं हमेशा से आदर के साथ रही हूं। हम दोनों एक-दूसरे के साथ बड़े हुए हैं और अब अचानक से लोग यह बातें करने लगे हैं कि हमने तारा को धोखा दिया है। यह पूरी बात झूठी और गलत है। तारा भी यह जानती है।" आलेखा ने स्पष्ट किया कि यह सभी आरोप और अफवाहें बेबुनियाद हैं और उनके रिश्ते के बारे में जो बातें फैल रही हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं।

PunjabKesari

ट्रोलिंग के खिलाफ उनका कड़ा बयान

इस दौरान, दोनों ने ट्रोलिंग के खिलाफ कड़ा बयान दिया। आदर और आलेखा ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणियां बहुत ही नेगेटिव होती हैं और इनका किसी के निजी जीवन से कोई लेना-देना नहीं होता। वे उम्मीद करते हैं कि लोग अपने व्यक्तिगत रिश्तों पर इस तरह की अफवाहें फैलाने से बचें और एक-दूसरे का सम्मान करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static