स्ट्रोक का खतरा तीन गुना बढ़ाती हैं गर्भनिरोधक गोलियां, स्टडी में सामने आई ये चौंकाने वाली बात

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 01:29 PM (IST)

नारी डेस्क: आजकल कई महिलाएं अनचाही गर्भधारण को रोकने के लिए गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती हैं। इनमें से एक प्रमुख है Combined Oral Contraceptive Pills (COC)। हाल ही में एक सम्मेलन में इस बात का खुलासा हुआ है कि जो महिलाएं ये गोलियां लेती हैं, उनमें इस्केमिक स्ट्रोक का खतरा तीन गुना तक बढ़ सकता है। यहां ‘ओरल’ का मतलब होता है मुंह से लेना। ये गोलियां मुंह के जरिए ली जाती हैं।

सम्मेलन में हुई बड़ी जानकारी

20 मई को फिनलैंड के हेलसिंकी में European Stroke Organisation के सम्मेलन में इस बात का दावा किया गया कि जो महिलाएं ये गोलियां लेती हैं, उनके दिमाग में ब्लड फ्लो रुक जाता है। इससे उनके स्ट्रोक का खतरा तीन गुना बढ़ जाता है।

गोलियों में क्या होता है?

इन गोलियों में एस्ट्रोजन और प्रोजेस्टोजन नामक हार्मोन होते हैं जो महिलाओं को गर्भधारण से रोकते हैं। लेकिन इन हार्मोन के कारण ब्लड क्लॉटिंग की समस्या हो सकती है जो स्ट्रोक का कारण बनती है।

PunjabKesari

किन महिलाओं को होता है ज्यादा खतरा?

जिन महिलाओं को माइग्रेन की समस्या है। जिनका ब्लड प्रेशर ज्यादा रहता है। जिनमें ब्लड क्लॉटिंग की परेशानी है। जिनकी फैमिली हिस्ट्री में स्ट्रोक या दिल की बीमारी रही हो। डॉक्टर भी इन गोलियों का इस्तेमाल सोच-समझकर ही करने की सलाह देते हैं। ये खतरा केवल हार्मोन की वजह से नहीं होता, बल्कि जेनेटिक्स और आपकी दिनचर्या का भी इस पर बड़ा असर होता है। सम्मेलन में कहा गया कि जिन महिलाओं को इस्केमिक स्ट्रोक का परिवार में इतिहास रहा है, उन्हें इन गोलियों का सेवन करते समय बहुत सावधानी बरतनी चाहिए।

ये भी पढ़े: खत्म नहीं हुआ Corona! ये 5 काम करने वालों को कभी भी पकड़ लेगा नया वैरिएंट JN1

इस्केमिक स्ट्रोक का खतरा तीन गुना तक

COC का ज्यादा सेवन करने से इस्केमिक स्ट्रोक का खतरा 1.6 से लेकर 3 गुना तक बढ़ जाता है। जिन महिलाओं को स्मोकिंग की आदत है, उनमें भी यह खतरा ज्यादा होता है। इसके अलावा हाई ब्लड प्रेशर, माइग्रेन या स्ट्रोक का इतिहास इन महिलाओं के लिए खतरे को और बढ़ा देता है।

PunjabKesari

डॉक्टर से सलाह लेना क्यों जरूरी है?

दुनिया भर में लगभग 25 करोड़ महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों का उपयोग कर रही हैं। खासकर एस्ट्रोजन वाली गोलियां महिलाओं के कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य पर बड़ा प्रभाव डालती हैं। इसलिए किसी भी गर्भनिरोधक गोली को लेने से पहले डॉक्टर से परामर्श लेना बहुत जरूरी है।

गर्भनिरोधक गोलियां महिलाओं के लिए गर्भधारण से बचाव का एक प्रभावी तरीका हैं, लेकिन इनके कुछ गंभीर साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। इसलिए इनका उपयोग डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए, खासकर उन महिलाओं को जिन्हें हार्ट, ब्लड प्रेशर या स्ट्रोक जैसी बीमारियां या परिवार में इनका इतिहास हो। सही जानकारी और सावधानी से ही इन गोलियों का सुरक्षित उपयोग संभव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

PRARTHNA SHARMA

Related News

static