कॉन्सर्ट तो बहाना था, महाकुंभ में आना था... Chris Martin ने गर्लफ्रेंड संग संगम में लगाई डुबकी, नया वीडियो आया सामने

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 04:46 PM (IST)

नारी डेस्क: ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के गायक क्रिस मार्टिन पिछले महीने भारत यात्रा के दौरान प्रयागराज में महाकुंभ 2025 में शामिल होने आए थे। अब उनका एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे अपने साथी अभिनेता डकोटा जॉनसन के साथ संगम में पवित्र स्नान करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Bharat Chaudhary (@bharat_chaudhary85)


यह वीडियो इंस्टाग्राम पर एक फैन ने शेयर किया है, जो उसी स्थान पर पवित्र स्नान कर रहा था जब उसने क्रिस और डकोटा को संगम में हाथ जोड़कर अन्य श्रद्धालुओं का अभिवादन करते हुए देखा। वीडियो के साथ लिखा गया था- "जब आप संगीत समारोह में नहीं जा सकते, तो कलाकार आपके पास आते हैं - कुंभ मेले में! कोल्डप्ले के क्रिस मार्टिन और डकोटा के साथ संगम स्नान किया, जिन्होंने हर अनुष्ठान का गहन सम्मान के साथ पालन किया। संगीत जोड़ता है, लेकिन आस्था सर्वोपरि है। हर हर महादेव"।


 ऐसा माना जाता है कि क्रिस और डकोटा ने सुबह-सुबह गंगा और यमुना नदियों के पवित्र जल में डुबकी लगाई।  एक फैन ने लिखा- ‘कॉन्सर्ट तो एक बहाना था, कोल्डप्ले को महाकुंभ में आना था’। वहीं, दूसरा फैन लिखता है- ‘वाह, बिना टिकट के एकदम नजदीक से हो गए दर्शन। भोलेनाथ को आपसे प्यार है। पूरा फिल्मी स्टाइल’।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

Related News

static