Wedding Trend! कल्च से लेकर पोटली तक, यहां देखें ब्राइडल पर्स के लेटेस्ट डिजाइन्स
punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 04:08 PM (IST)
शादी का दिन हर लड़की के लिए बेहद मायने रखता है। इस स्पेशल डे पर हर किसी का ध्यान खासतौर पर दुल्हन के कपड़ों, ज्वैलरी के साथ हाथ में पकड़े पर्स पर भी होती हैं। यह बात भी सच है कि दुल्हन का पर्स उन्हें कंपलीट ब्राइडल लुक देने में मदद करता है। ऐसे में अक्सर लड़कियां शादी की सारी शॉपिंग को आराम से कर लेती हैं।
मगर पर्स खरीदने पर अटक जाती हैं। ऐसे में अगर आप जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं तो आज हम आपको कुछ लेटेस्ट व ट्रेंडी पर्स दिखाते हैं।
आप अपनी ड्रेस से मैचिंग पोटली स्टाइल पर्स कैरी कर सकती हैं।
लाल रंग की तो अलग ही खूबसूरती होती है। ऐसे में आप अपने लिए रेड कलर का छोटा सा कलच बैग ले सकती हैं।
अगर आपकी वेडिंग ड्रैस गोल्डन है तो ऐसा पर्स एकदम परफेक्ट रहेगा।
कलर फुल में ऐसा पर्स बेस्ट रहेगा।
आप मोतियों से तैयार पोटली पर्स भी कैरी कर सकती हैं।