आलिया की बड़ी मुश्किलें, लोगों ने कहा #BoycottSadak2
punjabkesari.in Tuesday, Jun 30, 2020 - 01:50 PM (IST)
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से नेपोटिज्म के मुद्दे को लेकर कई स्टार्स को ट्रोल किया जा रहा है। इसी बीच अब एक्ट्रेस आलिया भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' डिजीटल प्लेटफार्म पर रिलीज होने जा रही है। संजय दत्त, आलिया भट्ट, आदित्य राॅय कपूर और पूजा भट्ट स्टारर ये फिल्म डिज्नी प्लस हाॅटस्टार पर रिलीज होगी।
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
फिल्ममेकर महेश भट्ट ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इस फिल्म की रिलीज की जानकारी मिलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर #BoycottSadak2 ट्रेंड करने लगा है। लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। साथ ही फिल्म को बाॅयकाट करने की बात कह रहे हैं। यूजर्स ने आलिया भट्ट और महेश भट्ट को ट्रोल करना शुरू कर दिया है।
Since the beginning of time, humanity has found shelter, and comfort in Kailash.
— Mahesh Bhatt (@MaheshNBhatt) June 29, 2020
Kailash is a place where all search ends.
The sequel to Sadak will take you on the ultimate pilgrimage.
The road to Kailash is the road to love.
Sadak 2 is the road to love pic.twitter.com/zzuPZSpJAA
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कहते हैं पेरेंटस के पापों का फल बच्चों को भी मिलता है।'
Kehte hai.. parents ke papoo ka phal bachoo ko v milta hai..so hence the beginning of an ending..and that's how ur #Sadak 2 starts.. Road to destruction..and if you don't know Sir, Lord Mahadev is also the symbol for destruction..#Jai Bhole
— PriyaP (@Priya667788) June 29, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बड़ी फ्लाॅप।'
Big flop , plz this movie must be disater#AmitShahDoJusticeForSSR #CBIEnquiryForSSR
— Pankaj Singh Rajput (@pankajsingh1989) June 29, 2020
वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा, 'हर कोई इसका बहिष्कार करेगा।'
Everyone will boycott it
— Satyam Deo 🇮🇳🇮🇳 (@deosatyam_13) June 29, 2020
बता दें इस फिल्म से महेश भट्ट 21 साल बाद निर्देशक के तौर पर वापसी कर रहे हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से शुरू हुई नेपोटिज्म की बहस में स्टार किड्स के अलावा करण जौहर का नाम लिया जा रहा है। इसी वजह से लोगों ने फिल्म 'सड़क 2' का बहिष्कार करने को कह रहे हैं।