#BoycottChineseProducts के समर्थन में आगे आए बॉलीवुड सितारे
punjabkesari.in Monday, Jun 01, 2020 - 06:49 PM (IST)
कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से एक अपील की थी। मोदी ने लोगों से स्वदेशी अपनाने को कहा और लोगों को आत्मनिर्भर होने के लिए एक छोटी सी अपील की जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर चाइनीज प्रोडक्टस को बायकॉट करने के लिए अभियान शुरू हो गया जिसके स्पोर्ट में कुछ सितारे भी आए।
बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने #BoycottChineseProducts को स्पोर्ट करते हुए ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, ' मैं जागरूक बनते हुए वो सब इस्तेमाल करना बंद कर रहा हूं जो चाइनीज है। हमारी जिंदगी में कई ऐसे प्रोडक्ट है जो चाइनीज है और हमें इसमें थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन मैं जानता हूं कि मैं एक दिन चाइनीज फ्री हो जाउंगा। आपको भी इसको ट्राई करना चाहिए।
I am consciously going to stop using everything that is Chinese. As they are a part of most of the things we use, it will take time but I know, one day I’ll be Chinese free. You should try it too ...
— Arshad Warsi (@ArshadWarsi) May 30, 2020
वहीं इस कैंपेन को मिलिंद सोमन ने भी स्पोर्ट किया। उनका समर्थन तो कुछ अलग अंदाज में था उन्होंने अपना टिक टॉक अंकाउट डिएक्टिवेट करते हुए ट्वीट कर लिखा, ' अब मैं टिक टॉक पर नहीं हू। बॉयकॉट चाइनीज प्रोडक्ट
Am no longer on tiktok. #BoycottChineseProducts pic.twitter.com/QEqCGza9j7
— Milind Usha Soman (@milindrunning) May 29, 2020
इस कैंपेन में टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी भी आगे आई... उन्होंने भी अपने फैंस से चाइनीज प्रोडक्ट इस्तेमाल न करने की अपील की है। काम्या ने ट्वीट करते हुए लिखा,' मेरे फोन में कभी इस तरह की एप्प नहीं रही है.. मैं आप सभी से request करना चाहूंगी जो commercially इस तरह के चाइनीज प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर रहें है। भारतीय बनो.. भारतीय खरीदो.
I never had such apps on my phone. Would like to request all who have commercials attached with such chinese products to use alternative 🙏🏻Be indian buy indian #BoycottChineseProducts https://t.co/Nyu4aGhxgy
— Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) May 30, 2020
ड्रीम गर्ल’ डायरेक्टर राज शांडिल्य ने हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए लोगों से पहल का हिस्सा बनने की विनती की है। राज लिखते हैं, ‘मित्रों हाथ जोड़कर विनती है एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मेड इन चाइना बहिष्कार करने के मूमेंट का हिस्सा बनें। और अपने देश की प्रगति में योगदान दें। जय हिंद, जय भारत’।
मित्रों, हाथ जोड़कर विनती है एक ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते...
— Raaj Shaandilyaa (@writerraj) May 29, 2020
Boycott "MADE IN CHINA" movement का हिस्सा बनें...औऱ अपने देश की प्रगति में योगदान दें...जय हिन्द जय भारत...#BoycottMadeInChina pic.twitter.com/FT3ekOJy6Q
रणवीर शौरी ने भी इसके समर्थन में आवाज उठाई उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ' बिल्कुल बेशक #BoycottChina
#BoycottChineseProducts उस वक्त ट्रेंड में आया जब शिक्षाविद और वैज्ञानिक सोनम वांगचुक ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर की जो खूब वायरल हुई। वीडियो में उन्होंने लोगों से यह अपील की कि भारतीय नागरिक टिक टॉक और Chines products का बहिष्कार करें जिसके बाद पूरा बॉलीवुड एक साथ इसके समर्थन में उतर आया।
क्या आप भी #BoycottChineseProducts के समर्थन में देश के साथ हाथ मिलाएंगे?