Guru Arjan Dev Ji की जयंती आज, जानिए उनके 5 अनमोल विचार जो कर देगें जीवन की राह आसान

punjabkesari.in Saturday, Apr 15, 2023 - 12:48 PM (IST)


सिखों के पांचवें गुरु अर्जन देव जी की जयंती आज यानि 15 अप्रैल को मनाई जा रही है। उनका जन्म 15 अप्रैल 1563 तो पंजाब के गोइंदवाल में हुआ था। वह सिखों के पांचवें गुरु थे जो सबसे पहले सिख धर्म के लिए शहीद हुए। 1581 ई में अर्जन देव जी को चौथे गुरु रामदास के स्थान पर सिक्खों का पांचवा गुरु नियुक्त किया था। श्री गुरु अर्जन देव जी को उनकी विनम्रता और दयालु स्वभाव के लिए भी भक्त याद करते हैं।

PunjabKesari

बता दें कि गुरुवाणी की कई रचनाएं करने वाले गुरु अर्जन देव जी ने गुरु ग्रंथ साहिब के संपादन में अहम योगदान दिया है। तो आइए आज गुरु अर्जन देव जी के जयंती के मौके पर आपको बताते हैं उनके कुछ अनमोल विचार, जो आपके जीवन की राह को आसान बन देंगे....

PunjabKesari

गुरु अर्जन देव जी के अनमोल विचार

1. जब अच्छे कर्मों का उदय होता है, तो संदेह की दीवार टूट जाती है।
2. उनके प्रयासों से मेरे कर्मों का भार दूर हो गया है, और अब मैं कर्म से मुक्त हूं।
3.जो लोग अपनी चेतना को सच्चे गुरु पर केंद्रति करते हैं वे पूर्ण रूप और प्रसिद्ध होते हैं।
4. हे मेरे व्यापारी मित्र, तेरी सांस समाप्त हो गई है, और तुम्हारे कंधे बुढ़ापे के अत्याचारी द्वारा तौले गए हैं, हे मेरे व्यापारी मित्र, तुम में रत्ती भर भी पुण्य नहीं आया; बुराई से बंधे और जकड़े हुए, तुम साथ-साथ चल रहे हो।
5. उनकी कृपा से, उनके भक्त प्रसिद्ध और प्रशंसित हो जाते हैं, संतों के समाज में शामिल होकर, मैं भगवान के नाम का जप करता हूं, हर, हर; आलस्य का रोग दूर हो गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Charanjeet Kaur

Related News

static