हनुमानजी को लगाएं उनके 5 प्रिय भोग, बड़े से बड़ा संकट टाल देंगे बजरंगबली

punjabkesari.in Tuesday, Jun 17, 2025 - 10:47 AM (IST)

नारी डेस्क: श्रद्धा और विश्वास के साथ लगाया गया छोटा सा भोग भी भगवान को अतिप्रिय होता है। मंगलवार के पावन दिन पर हनुमान जी को उनके प्रिय भोग जैसे गुड़-चना, लड्डू, बूंदी, इमरती, पान आदि अर्पित करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी हो सकती है।  ऐसा विश्वास है कि सच्चे मन से अर्पित किए गए भोग से हनुमान जी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। आइए जानते हैं हनुमान जी को प्रिय भोगों के बारे में विस्तार से:


गुड़ और चना

यह सबसे प्राचीन और प्रिय भोग माना जाता है।  मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को गुड़-चना चढ़ाने से शनि दोष, भय और मानसिक बाधाएं दूर होती हैं।

PunjabKesari

बेसन के लड्डू

हनुमान जी कोबेसन के लड्डू  विशेष रूप से प्रिय हैं।  कई मंदिरों में हनुमान जी को "लड्डू गोपाल" की तरह लड्डुओं का भोग दिया जाता है। मान्यता है कि इससे शक्ति और साहस की प्राप्ति होती है।

 

बूंदी

बूंदी को शुद्ध घी में तैयार करके हनुमान जी को अर्पित किया जाता है। इसे विशेषकर हनुमान जयंती और मंगलवार के दिन चढ़ाया जाता है।

PunjabKesari

इमरती और जलेबी

यह भी हनुूमान जी के प्रिय भोगों में से एक है, खासकर उत्तर भारत में। इमरती या जलेबी को शुद्ध घी में बना कर हनुमान जी को अर्पित करने से सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है।

PunjabKesari
केसर भात (केसरिया चावल)

केसर भात या मीठा चावल भी हनुमान जी को विशेष रूप से प्रिय है।  इसे चढ़ाने से घर में सुख-शांति और बरकत बनी रहती है।

 

हनुमान जी को भोग चढ़ाने के नियम

-भोग शुद्ध और सात्विकहोना चाहिए।
-भोग चढ़ाने से पहले उसे मन से पवित्र भावना के साथ अर्पित करें।
-हनुमान जी को भोग अर्पण के समय "बजरंग बली की जय", या "ॐ हं हनुमते नमः" मंत्र का जाप करें।
-भोग अर्पण के बाद उसे प्रसाद के रूप में सभी में बांटना शुभ होता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

vasudha

static