भोजपुरी सिनेमा को एक बड़ा झटका: मशहूर अभिनेता का निधन
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 11:00 AM (IST)

नारी डेस्क: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जाने-माने अभिनेता गोपाल राय का निधन हो गया है। इस खबर से उनके प्रशंसकों, दोस्तों और फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। गोपाल राय ने अपनी शानदार एक्टिंग और सादगी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई थी।
प्रेस रिलीज में दी गई जानकारी
25 मई को भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध पीआरओ और फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला ने प्रेस रिलीज जारी कर गोपाल राय के निधन की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अभिनेता का अंतिम संस्कार 26 मई को किया जाएगा। इस अंतिम विदाई में भोजपुरी इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारे शामिल हो सकते हैं।
हर रोल में जान फूंकने वाले अभिनेता
गोपाल राय को उनके अभिनय कौशल के लिए जाना जाता था। वे जब भी किसी किरदार को निभाते थे, तो उसमें पूरी तरह रम जाते थे। उन्होंने अपने करियर में कॉमेडी, विलेन, गंभीर और सामाजिक जैसे हर तरह के रोल किए और हर बार अपनी अदाकारी से लोगों को प्रभावित किया।
भोजपुरी भाषा पर थी गहरी पकड़
भोजपुरी भाषा पर उनकी गहरी पकड़ और संवाद अदायगी की कला के कारण उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। वे एक ऐसे कलाकार थे जिन्होंने अपनी मेहनत और प्रतिभा से इंडस्ट्री में एक सम्मानजनक स्थान बनाया।
इंडस्ट्री में शोक का माहौल
उनके अचानक निधन से न सिर्फ उनके परिवार को, बल्कि पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री को गहरा दुख पहुंचा है। यह एक ऐसी क्षति है, जिसकी भरपाई कर पाना आसान नहीं है।
संजय भूषण पटियाला ने कहा, “हम गोपाल राय जी की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हैं। भगवान उन्हें अपने चरणों में स्थान दें और उनके परिवार को यह कठिन समय सहने की शक्ति दें।”