क्या Sreeleela को डेट कर रहे हैं Kartik Aaryan? फैमिली फंक्शन में साथ नजर आईं एक्ट्रेस
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 06:29 PM (IST)

नारी डेस्क: कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ में खूब बिज़ी हैं। उनके पास कई अपकमिंग फिल्म्स की लिस्ट है और वो इन दिनों इंडस्ट्री में खूब चर्चा में हैं। उनकी पिछली फिल्म भूल भुलैया 3 को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिला था और अब उनके नाम को आशिकी 3 से भी जोड़ा जा रहा है जिसके लिए कार्तिक ने बाल दाढ़ी सब बढ़ा रखे हैं। लेकिन इसके बावजूद, कार्तिक की लव लाइफ काफी चर्चा मे बनी हुई है।
आशिकी 2 में इस अभिनेत्री के साथ आशिकी करते दिखेंगे कार्तिक
बता दे कि कार्तिक आर्यन आशिकी 2 मे पुष्पा 2 की स्टार श्रीलीला के साथ एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म में दिखाई देंगे। इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है। लेकिन इस फिल्म की शूटिंग और इसकी रिलीज़ डेट अभी तक पक्की नहीं हुई हैं।
क्या कार्तिक और श्रीलीला डेट कर रहे हैं?
खबरों के अनुसार, कार्तिक और श्रीलीला के बीच सिर्फ फिल्मी दोस्ती नहीं है, बल्कि इन दोनों की दोस्ती अब कुछ और आगे बढ़ चुकी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें श्रीलीला कार्तिक के परिवार के साथ खुशी मनाते हुए दिख रही हैं। यह वीडियो कार्तिक की बहन किकी की मेडिकल डिग्री के सेलिब्रेशन के दौरान शूट किया गया था। किकी अब एक सर्टिफाइड डॉक्टर बन चुकी हैं और इसी खुशी में परिवार ने एक पार्टी रखी थी, जिसमें श्रीलीला को भी देखा गया।
वायरल वीडियो में श्रीलीला काफी खुश दिखाई दे रही हैं और उनका चेहरा यह साफ तौर पर दिखा रहा है कि वे कार्तिक के परिवार के साथ बहुत एन्जॉय कर रही हैं। इस वीडियो के बाद से ही लोगों ने यह अनुमान लगाना शुरू कर दिया है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि, इस अफवाह में कितनी सच्चाई है, यह तो कोई नहीं जानता। लेकिन सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से फैल रही है और फैन्स की एक्साइटमेंट भी बढ़ चुकी है।
ये भी पढ़े: Armaan Malik के 2 साल के बेटे को हुई ये बीमारी, मां Kritika का रो-रोकर बुरा हाल
पहले इन को-एक्ट्रेसेस के साथ भी जुड़ चुका है कार्तिक का नाम
कार्तिक आर्यन का नाम पहले भी कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है। एक समय पर उनका नाम सारा अली खान के साथ काफी चर्चा में था। दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और इनकी नजदीकियां भी सबके सामने आई थीं। हालांकि, सारा और कार्तिक का रिश्ता ज्यादा लंबे समय तक नहीं चल पाया। इसके बाद, कार्तिक का नाम अनन्या पांडे के साथ भी जुड़ा था, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया।
जहां एक तरफ कार्तिक आर्यन के प्रोफेशनल करियर में लगातार नई-नई फिल्म्स आ रही हैं, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ में भी कई चर्चाएं हो रही हैं। कार्तिक और श्रीलीला के बीच क्या रिश्ता है, यह अभी तक पूरी तरह से साफ नहीं हुआ है।